‘इश्कबाज” के प्रोड्यूसर ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या की
मुंबई : उपनगरीय मलाड में 40 वर्षीय एक टेलीविजन प्रोड्यूसर ने एक ऊंची इमारत की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने यह जानकारी दी, पुलिस ने बताया कि संजय बैरागी टेलीविजन शो ‘इश्कबाज’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. उन्होंने मालवानी के जनकल्याण नगर क्षेत्र में सिलिकॉन वैली इमारत से […]
मुंबई : उपनगरीय मलाड में 40 वर्षीय एक टेलीविजन प्रोड्यूसर ने एक ऊंची इमारत की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने यह जानकारी दी, पुलिस ने बताया कि संजय बैरागी टेलीविजन शो ‘इश्कबाज’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. उन्होंने मालवानी के जनकल्याण नगर क्षेत्र में सिलिकॉन वैली इमारत से छलांग लगाकर जान दे दी.
यह घटना शुक्रवार को शाम में हुई. पुलिस ने बताया कि बैरागी निजी कारणों की वजह से परेशान चल रहे थे और इसका जिक्र उन्होंने आत्महत्या नोट में भी किया है. अधिकारियों ने बताया कि पहले ऐसा संदेह था कि उनकी मौत संतुलन बिगड़ने के कारण इमारत से गिरने की वजह से हो गई लेकिन आवास से आत्महत्या नोट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई.