जातिसूचक टिप्पणी मामला : सलमान, कैटरीना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां एक अदालत को बताया कि उसने अनुसूचित जाति के व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से जातिवादी शब्द का इस्तेमाल करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि क्योंकि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 10:43 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां एक अदालत को बताया कि उसने अनुसूचित जाति के व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से जातिवादी शब्द का इस्तेमाल करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि क्योंकि इस सिलसिले में राजस्थान में पहले से ही एक मामला दर्ज है, जिस पर वहां उच्च न्यायालय ने रोक लगायी हुई है. पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा के समक्ष दाखिल एक स्थिति रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

आरोप लगाया गया था कि सलमान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के दौरान आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. अदालत को बताया गया कि इसी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने भी यह ध्यान में रखते हुए एक प्राथमिकी दर्ज नहीं की कि इसी अपराध में राजस्थान के चुरू में एक मामला दर्ज है.

राजस्थान उच्च न्यायालय ने हालांकि राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जांच पर 26 फरवरी को रोक लगा दी थी. दिल्ली की अदालत ने इसके बाद मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी.

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में यह टिप्पणी की, जबकि कैटरीना कैफ ने असंवेदनशील और अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करने के बजाय अपने आचरण से पीड़ितों का अपमान करने में आरोपी नंबर एक (सलमान खान) का साथ दिया.

सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में यहां थाने में एक शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, जिसवजहसे उन्होंने अदालत के समक्ष यह याचिका दायर की है.

Next Article

Exit mobile version