हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी को इस दुनिया से गुजरे दो हफ्ते होनेवाले हैं. गुरुवार को हरिद्वार में उनकी अस्थियां गंगाजल में विसर्जित की गयीं. लेकिन श्रीदेवी से जुड़ी हमारी यादें कभी फीकी नहीं पड़ेंगी. कहते भी हैं कि कलाकार कभी मरते नहीं, वो अपनी कला के जरिये हम सबके बीच ही रहते हैं.
वैसे, खबरों की मानें तो रुपहले पर्दे की यह चांदनी एक बार फिर बिलकुल नये रूप में हम सबके बीच आनेवाली है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने अब फैसला किया है कि श्रीदेवी के बारे में एक विस्तृत डॉक्युमेंट्री बनायी जाये, जिसमें उनके बारे में हर पहलू को दर्शाया जाये.
जानकारी के मुताबिक, इस डॉक्युमेंट्री में श्रीदेवी के कुछ अनदेखे वीडियो शामिल किये जायेंगे और साथ ही उन सभी लोगों से बात की जायेगी, जिनकी जिंदगी में श्रीदेवी का दखल रहा है.
खबर है कि इस डॉक्युमेंट्री का निर्देशन करने के लिए बोनी कपूर ने शेखर कपूर से बात की है. गौरतलब है कि शेखर कपूर ने ही श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ बनायी थी, जो श्रीदेवी की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म में श्रीदेवी के अलावा, अमरीश पुरी और अनिल कपूर की भी मुख्य भूमिकाएं थीं.
इस डॉक्यूमेंट्री में बोनी कपूर और शेखर कपूर एक शर्मीली लड़की से कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस बनने के श्रीदेवी के सफर को दिखायेंगे, जो किसी भी रोल को शानदार तरीके से करने में कामयाब होती थी.
बहरहाल, श्रीदेवी की गुरुवार को अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए बोनी कपूर, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा और बाकी परिवार के सदस्य हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान बोनी कपूर, अनिल कपूर के अलावा पारिवारिक मित्र अमर सिंह भी कपूर परिवार के साथ मौजूद थे.
बताया जाता है कि श्रीदेवी का परिवार हरिद्वार में कुछ और दिन रह सकता है और इसके बाद 16वीं के लिए हरिद्वार से पूरा परिवार चेन्नई के लिए रवाना होगा.
इधर श्रीदेवी के निधन के बाद उनका परिवार अब धीरे-धीरे सदमे से उबरनेकी कोशिश रहा है.
बीते बुधवार को ही श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अनाथालय जा कर अपना जन्मदिन मनाया. वह इस साल जुलाई में फिल्म ‘धड़क’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.