पश्चिम बंगाल में टीवी अभिनेत्री ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक युवा टीवी अभिनेत्री मौमिता साहा का शव दक्षिणी कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाका स्थित उनके फ्लैट के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि मौमिता कुछ महीने पहले से इस फ्लैट में किराये पर रह रही थीं. फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 5:13 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक युवा टीवी अभिनेत्री मौमिता साहा का शव दक्षिणी कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाका स्थित उनके फ्लैट के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि मौमिता कुछ महीने पहले से इस फ्लैट में किराये पर रह रही थीं. फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. फ्लैट में वे अकेली रहती थीं.

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस ताला तोड़कर 23 वर्षीया मौमिता साहा के फ्लैट के अंदर घुसी, जहां उन्होंने अभिनेत्री का शव कमरे के पंखे से लटकता हुआ पाया. टीवी इंडस्‍ट्री में काम कर चुकीं इस एक्‍ट्रेस की मौत की वजह मानसिक तनाव बताया जा रहा है.

मौमिता की मौत का पता तब चला जब वो किसी के भी फोन कॉल का जवाब नहीं दे रही थीं. मौमिता के माता-पिता लगातार उससे संपर्क करने का कोशिश कर रहे थे लेकिन अभिनेत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. कोई जवाब नहीं मिलने पर जब मौमिता के माता-पिता को शक हुआ तो उन्‍होंने मकान मालिक को जाकर देखने के लिए कहा.

पुलिस ने बताया, ‘कल (शुक्रवार) दोपहर से फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला देख घर के मालिक ने हमें आज सूचित किया.’ उन्होंने बताया कि अभिनेत्री की कथित आत्महत्या मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस के मुताबिक वह ‘बहुत अवसाद’ में थीं.

उन्होंने कहा, ‘हमने उनके सोशल नेटवर्किंग साइट की पड़ताल की. उनकी पोस्ट अवसाद से भरी थीं. हमलोग उनके मोबाइलफोन कॉल के डिटेल भी खंगाल रहे हैं.’ शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

करीबियों के अनुसार, अभिनेत्री काफी समय से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में इंट्री करने की कोशिश में जुटी थी लेकिन कोई काम नहीं मिल पाने के कारण वह काफी तनाव में रहने लगी थीं.

Next Article

Exit mobile version