असम की मानसी ने जीता ”द वॉइस इंडिया किड्स 2”
‘द वॉइस इंडिया किड्स 2’ ने अपना विजेता चुन लिया. बच्चों के सिगिंग रियेलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ का रविवार शाम ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. अपनी खूबसूरत आवाज से मानसी सहारिया ने ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ का खिताब जीत लिया. मानसी पलक मुच्छल की टीम में थीं. मानसी को ट्रॉफी के अलावा 25,00,000/- […]
‘द वॉइस इंडिया किड्स 2’ ने अपना विजेता चुन लिया. बच्चों के सिगिंग रियेलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ का रविवार शाम ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. अपनी खूबसूरत आवाज से मानसी सहारिया ने ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ का खिताब जीत लिया. मानसी पलक मुच्छल की टीम में थीं. मानसी को ट्रॉफी के अलावा 25,00,000/- का चेक भी मिला.
11 वर्षीय मानसी के साथ फाइनालिस्ट की रेस में 6 कंटेस्टेंट थे, जिनमें सकीना मुखिया, गुंतास कौर, श्रुति गोस्वामी, निलांजना रॉय और मोहम्मद फाजिल शामिल थे. शो की फर्स्ट रनरअप निलांजना रॉय और सेकंड रनरअप श्रुति रहीं. दोनों को 10 लाख की राशि गिफ्ट में दी गई. सभी 6 कंटेस्टेंट को गिफ्ट हैंपर भी दिये गये.
अपनी जीत पर मानसी का कहना है कि,’ मैं सबसे पहले अपने गांव के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी , जिन्होंने मेरे टैलेंट पर भरोसा किया और मुझे सपोर्ट किया. वहीं मुझे इस शो में पलक मुच्छल का साथ मिला. उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया. मुझे उनसे प्रेरणा मिली, बहुत कुछ सीखने को मिला जिसे मैं जिंदगीभर संभाल कर रखूंगी.’
बता दें कि मानसी असम के छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं. जिसकी कुछ आबादी 300 है. मानसी ने बताया उन्हें तीन साल की उम्र से ही सिगिंग का शौक था, लेकिन पूरी सुविधा ने मिल पाने के कारण उन्हें ठीक से ट्रेनिंग नहीं मिल सकी. फिल्म उन्होंने ऑनलाइन वीडियो से सिगिंग सीखी.