विराट-अनुष्का का किसिंग स्टाइल कॉपी कर ट्रोल हुई ये जोड़ी, यूजर्स ने कह दी ऐसी बात
‘बिग बॉस 11’ फेम पुनीश शर्मा और बंदिगी कालरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों की एक तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसे लेकर इंटरनेट यूजर्स दोनों को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस जोड़ी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कॉपी की है. इस […]
‘बिग बॉस 11’ फेम पुनीश शर्मा और बंदिगी कालरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों की एक तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसे लेकर इंटरनेट यूजर्स दोनों को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस जोड़ी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कॉपी की है. इस तसवीर में बंदिगी, पुनीश को किस करती नजर आ रही हैं.
इस तसवीर में बंदिगी पुनीश को वैसे ही स्टाइल में किस कर रही है जैसे कुछ दिनों पहले अनुष्का ने विराट को किया था. तसवीर में अनुष्का विराट कोहली को किस करती दिखी थीं और विराट सेल्फी ले रहे थे. पुनीश-बंदिगी ने भी इसी स्टाइल को दोहराया.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तसवीर में बालों से लेकर एक-एक स्टाइल तक दोनों तसवीरों में हू-ब-बू एकजैसा है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स पुनीश के इस पोस्ट को ट्रोल कर रहे हैं. कई सारे यूजर्स ने दोनों को कॉपीकैट तक दिया. हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे पसंद भी किया.
एक यूजर ने लिखा,’ तुमने विरुष्का की बेइज्जती कर दी यार, ये पोज आप दोनों पर शूट नहीं कर रहा, बी ओरिजनल पुनीश, तुम्हारी कॉपी करने की आदत कब जायेगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ विराट अनुष्का की कॉपी.’ कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स भी कर डाले.
बंदिगी और पुनीश की बात करें तो बिग बॉस के सीजन 11 में दोनों के रोमांस ने चर्चा बटोरी थी. दोनों की पहली मुलाकात यहीं हुई थी और दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया है. शो के दौरान ऐसा माना गया कि दोनों लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन बंदिगी ने मीडिया से साफ कहा कि दोनों सीरीयस रिलेशनशिप में हैं.
बंदिगी ने यह भी कहा था, हम दोनों एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं और ये सब किसी अटेंशन के लिए नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया था कि दोनों के परिवार को भी उनकी जोड़ी पसंद है. शो के दौरान दोनों को कई बार एकदूसरे के करीब आते देखा गया था.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पुनीश और बंदिगी की कोई तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिवहै और लगातार अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. लोगों को उनकी तसवीरें बेहद पसंद आती है लेकिन इसबार मामला उलट हो गया.