जानें क्या है मानव तस्करी का वह मामला, जिसके लिए दलेर मेहंदी को हुई दो साल की सजा
मुंबई : बॉलीवुड और पंजाब के जाने-माने गायक दलेर मेहंदी को लगभग दो दशक पुराने मानव तस्करी के मामले में दोषी करार दिया गया है. इस सिलसिले में उन्हें दो साल की सजा सुनायी गयी है. इस मामले में पंजाब की पटियाला अदालत ने दलेर मेहंदी के अलावा उनके भाई शमशेर सिंह को भी दोषी […]
मुंबई : बॉलीवुड और पंजाब के जाने-माने गायक दलेर मेहंदी को लगभग दो दशक पुराने मानव तस्करी के मामले में दोषी करार दिया गया है. इस सिलसिले में उन्हें दो साल की सजा सुनायी गयी है. इस मामले में पंजाब की पटियाला अदालत ने दलेर मेहंदी के अलावा उनके भाई शमशेर सिंह को भी दोषी मानते हुए सजा सुनायी है.
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलेर मेहंदी और शमशेर लोगों को अपना क्रू मेंबर बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश लेकर जाते थे. मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किये और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 10 सदस्यों को वहीं छोड़ दिया था. एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गये दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था. अक्तूबर 1999 में भी दोनों भाई एक बार फिर कुछ कलाकारों के साथ अमेरिका गये थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया गया था और खबर यह है कि इस काम को अंजाम देने के लिए दोनों भाइयों ने अच्छी-खासी रकम भी वसूली थी. 19 सितंबर, 2003 में दलेर मेहंदी के बड़े भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में सामने आया था. इन दोनों भाइयों के खिलाफ ऐसे कुल 31 मामले पाये गये थे.
जानें दलेर मेहंदी काे
18 अगस्त, 1967 को बिहार के शहर पटना में जन्मे दलेर मेहंदी का असली नाम दलेर सिंह है. सबसे पहले दलेर मेहंदी ने ‘बोलो ता रा रा’ एल्बम के साथ शानदार डेब्यू किया था. इस एल्बम की दो करोड़ कॉपी बिकी थीं. इस एल्बम से वहरातोंरात पॉप स्टार बन गये. इसके बाद उनका एल्बम ‘डरदी रब रब’ आया और इसने उनके पहले एल्बम की कामयाबी को भी पीछे छोड़ दिया. इसके बाद दलेर ने बॉलीवुड में हाथ आजमाया. ‘मृत्युदाता’ फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ नजर आये और उनके लिए ‘ना ना ना रे’ गाना कंपोज किया. यह गाना सुपरहिट रहा. प्रियंका चोपड़ा उनके गाने ‘सजन मेरे सतरंगिया’ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का टाइटल सांग उनके सबसे ज्यादा हिट सांग में से है. इन दिनों दलेर के छोटे भाई मीका सिंह के गाने बॉलीवुड में छाये हुए हैं. दलेरऔर मीका साथ में कई टीवी रियलिटी शो में साथ नजर आ चुके हैं.