काजोल व करण जौहर में फिर हुई दोस्ती, साथ मनाया इस खास शख्स का जन्मदिन
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर की मां हीरू जौहर के 75 वें जन्मदिन को करण जौहर और काजोल ने मिलकर यादगार बना दिया. उन्होंने इस अवसर की कई तस्वीरें भी पोस्ट की. वर्ष2016 में करण और काजोल के बीच विवाद हुआ था. हीरू जौहर के75 वें जन्मदिन की कल एक पार्टी हुई जिसकी एक तस्वीर करण […]
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर की मां हीरू जौहर के 75 वें जन्मदिन को करण जौहर और काजोल ने मिलकर यादगार बना दिया. उन्होंने इस अवसर की कई तस्वीरें भी पोस्ट की. वर्ष2016 में करण और काजोल के बीच विवाद हुआ था. हीरू जौहर के75 वें जन्मदिन की कल एक पार्टी हुई जिसकी एक तस्वीर करण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसमें काजोल उनके बगल में खड़ी नजर आ रही हैं. करण ने इसका शीर्षक दिया‘‘ परिवार जैसे दोस्त’.
तस्वीर में लेखक निरंजन अयंगर, करीना कपूर खान और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी दिख रहे हैं. ‘‘ कुछ कुछ होता है’ के निर्देशक करण ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि काजोल के साथ करीब 25 वर्ष की उनकी दोस्ती उनकी और अजय देवगन की फिल्म- ‘ ए दिल है मुश्किल’ और‘ शिवाय’ की रिलीज के साथ ही खत्म होगयी थी. उसके बाद से यह पहली बार है जब दोनों सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आए हैं. फिल्मकार ने कहा था कि काजोल के पति अजय ने फिल्म रिलीज से पहले उनसे घटिया बातें की है जबकि काजोल ने ट्विटर के माध्यम से निर्देशक की ओर उंगलियां उठाई थी, लेकिन करण ने एक चैट शो में बताया कि जब से उन्होंने दो बच्चों को गोद लिया उसके बाद उनके और काजोल के बीच रिश्ते सामान्य हो गए.