जानें, किस अभिनेत्री ने भारतीय पुरुषों को कहा डरपोक
मुंबई : फिल्म और टीवी अभिनेत्री मंदिरा बेदी जल्द ही एमटीवी के शो एमटीवी ट्रोल पुलिस में दिखने वालीं हैं. इस शो को एक्ट्रेस जरीन खान होस्ट कर रही हैं. शो में मंदिरा ने परुषों के बीच फैली महिलाओं को लेकर छोटी सोच के बारे में खुलकर बोला है. मंदिरा ने शो के दौरान कहा […]
मुंबई : फिल्म और टीवी अभिनेत्री मंदिरा बेदी जल्द ही एमटीवी के शो एमटीवी ट्रोल पुलिस में दिखने वालीं हैं. इस शो को एक्ट्रेस जरीन खान होस्ट कर रही हैं. शो में मंदिरा ने परुषों के बीच फैली महिलाओं को लेकर छोटी सोच के बारे में खुलकर बोला है.
मंदिरा ने शो के दौरान कहा कि भारतीय पुरुष डरपोक और बुजदिल हैं. वो देश के कई इलाकों में गयीं हैं जहां उन्हें तरह-तरह के कमेंट्स सुनने को मिले. इन मौकों पर चूंकि सामना फेस टू फेस था तो वो पलट के जवाब देने में सफल रहीं. उन्होंने कहा कि उन पर ऐसे भद्दे कमेंट किये जाते हैं जिसे देख कर उन्हें बुरा लगता है. कई सारे लोग सोशल मीडिया पर उनको लेकर बॉडी शेमिंग के कमेंट करते हैं और उन्हें इसपर ट्रोल भी किया जाता है. मंदिरा इसे इंसान की बीमार मनोदशा करार देती हैं जो भारत में जगह-जगह फैली हुई है.
आगे मंदिरा कहतीं हैं कि अब उन्होंने ऐसी बातों पर ज्यादा ध्यान देना बंद कर दिया है. एक तरफ जहां पुरुषों से उन्हें ऐसे कमेंट मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ कई सारी ऐसी महिलाएं भी हैं जो उन्हें अपना रोल मॉडल के रूप में देखतीं हैं. इसके बावजूद भी वो जब लोगों की गलत और अभद्र भाषा देखती हैं तो उनका मन खिन्न हो उठता है. उन्हें लोगों पर तरस आता है. वो इसे पुरुषों की गलत परवरिश का नतीजा मानती हैं साथ ही समाज में लड़कियों को लेकर फैला गलत नजरिया भी मंदिरा के मुताबिक इसकी बड़ी वजह है.