दूध बेचने वाले के बेटे ने जीता सुपर डांसर 2 का खिताब, पिता की आंखों में आ गये खुशी के आंसू
मुंबई : असम के रहने वाले बिशाल शर्मा ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-2 का खिताब जीत लिया है. शो का फिनाले शनिवार को प्रसारित किया गया जिसके अंतिम राउंड में बिशाल के साथ रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति और आकाश थापा पहुंचे थे. विजेता बने बिशाल शर्मा जो लाइववायर परफॉर्मर हैं. उन्होंने अपने चुलबुले […]
मुंबई : असम के रहने वाले बिशाल शर्मा ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-2 का खिताब जीत लिया है. शो का फिनाले शनिवार को प्रसारित किया गया जिसके अंतिम राउंड में बिशाल के साथ रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति और आकाश थापा पहुंचे थे. विजेता बने बिशाल शर्मा जो लाइववायर परफॉर्मर हैं. उन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से जजों का दिल जीत लिया. बिशाल को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपये और एक ट्रॉफी भेंट की गयी, जबकि उनके मेंटर को पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. यहां चर्चा कर दें कि बिशाल को असम से बड़े स्तर पर समर्थन मिला.
अंतिम राउंड में चारों कंटेस्टेंट ने मिलकर डांस परफॉर्म किया था जो उनकी लास्ट परफॉर्मेंस थी. इस शो के जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु हैं. फिनाले में वरुण धवन भी शिरकत करने पहुंचे थे. सभी कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से न सिर्फ जजों का बल्कि दर्शकों का भी दिल चुरा लिया.
गौर हो कि बिशाल असम के एक छोटे से गांव का रहने वाले हैं. उसके पिता दूध बेचने का काम करते हैं. बिशाल के जीतने की खबर सुनकर पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गये और उन्होंने कहा कि उन्होंने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए अपनी एक गाय तक बेच दी थी. घर में आमदानी का वहीं एक जरिया थी. बिशाल जब टॉप 5 में पहुंचे थे तो वे अपने गांव गये थे जहां उनका जोरदार स्वागत वहां के लोगों ने किया.