17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Family Time…: कपिल शर्मा का नया शो शुरू, और अजय देवगन ने पहले ही दिन मार दी RAID…!

कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू हो चुका है. इस बार कपिल ने जोरदार दस्तक दी है, जिसमें कपिल के लतीफेदार पंच भी हैं और ऑडियंस के लिए ढेर सारे गिफ्ट भी. यानी अबकी बार कपिल शर्मा अपने फैन्स के लिए आम के आम और गुठलियों के […]

कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू हो चुका है. इस बार कपिल ने जोरदार दस्तक दी है, जिसमें कपिल के लतीफेदार पंच भी हैं और ऑडियंस के लिए ढेर सारे गिफ्ट भी. यानी अबकी बार कपिल शर्मा अपने फैन्स के लिए आम के आम और गुठलियों के दाम लेकर आये हैं.

दरअसल, ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ मूल रूप से एक गेम शो है, जिसमें कॉमेडी को पिरोया गया है. इसमें इनामों की जमकर बारिश होती है. लेकिन इस नये शो में कपिल की वापसी में न पहले जैसा दमखम नजर आया और न ही शोर-शराबा.

रविवार (25 मार्च) को रात आठ बजे सोनी टीवी पर ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शुरू हुआ. शो में जहां कई परिवार हिस्सा लेते नजर आये, वहीं अजय देवगन ने बतौर गेस्ट एंट्री दी. वह यहां ‘रेड’ की प्रोमोशन के लिए आये थे.

‘मे आइ कम इन मैडम’ फेम नेहा पेंडसे कपिल शर्मा के साथ शो होस्ट करने आयी हैं. इस बार फैमिलीज का आना है और दर्शकों का इनाम जीतने के लिए गदर मचाना खास है.

नये शो में कपिल की एंट्री वैसे ही हुई जैसे उनके पुराने शोज में होती रही है. कपिल के शोज के स्थायी मेहमान नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री सरप्राइजिंग रही. सिद्धू ने आते ही कपिल की खिंचाई भी कर दी कि फिल्म फ्लॉप करा के कपिल वापस आया है.

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ की तरह इस शो की शुरुआत भी कपिल ने चुटकुलों और सिद्धू के साथ मजाकिया बातचीत से की. बीच-बीच में ऑडियंस से सवाल-जवाब भी हुए और गेम शो में उन्हें गिफ्ट हैंपर भी दिये गये.

इस बार शो में आनेवाले दर्शकों की भी लॉटरी लगने वाली है. इस शो में आये एक शख्स को एक गिफ्ट हैंपर और एक टैबलेट मिला था. एक बच्चे को मोबाइल मिला.

यही नहीं, पार्टिसिपेट करनेवाले परिवारों के लिए बंपर सवाल भी है, जिसके विनर को कार मिलेगी और लुधियाना के रहने वाले दो भाइयों ने बाजी मारी. उन्होंने तीन सवालों के जवाब दिये और उन्हें डेटसन गो कार मिली. सवाल भी इतने आसान हैं कि कोई भी जवाब दे दे.

शो के दूसरे हिस्से में कपिल के पुराने साथी चंदन की एंट्री होती है, जो अपने पुराने किरदार में ही हैं. हालांकि इस बार चाय वाले नहीं बने हैं. मेहमान दर्शकों के बीच गेंद फेंकी जाती है.

पकड़ने वाले से सवाल पूछा जाता है. सही जवाब देने वाले को इनाम मिलता है. इनाम कीखातिर गेंद पकड़ने के लिए मेहमानों के बीच छीना-झपटी भी होती है. शो के तीसरे हिस्से में कीकू शारदा बंपर बनकर आते हैंऔर हंसी-मजाक कासिलसिला प्रोग्राम के आखिर तक चलता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें