टीवी के पॉपुलर शो ‘दिल मिल गये’ में जिग्नेश का किरदार निभानेवाले अभिनेता करण परांजपे का निधन हो गया. उनकी आकस्मिक मौत से पूरा टीवी जगत सन्नाटे में हैं. करण 26 साल के थे. वे अपनी मां के साथ रहते थे. उनकी मां ने ही सोमवार सुबह उन्हें मुंबई स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में पाया. माना जा रहा है कि उन्हें रात को सोते समय हार्ट अटैक आया होगा.
‘दिल मिल गये’ में उनका किरदार जिग्गी (जिग्नेश) काफी फेमस हो रहा था. इस शो में वे नर्सिंग स्टाफ यानी मेल नर्स का किरदार निभा रहे थे. इस सीरीयल के लिए वे ‘संजीवनी’ सहित कई सीरीयल्स से जुडे थे. ‘दिल मिल गये’ में उनके कोस्टार करण वाही ने उनके निधन पर दुख जताया है. जाने ये खास बातें…
1. करण परांजपे ने कई शोज़ होस्ट किये हैं. उन्होंने ‘सुल्तान’ की रिलीज से पहले एक शो होस्ट किया था जिसमें सलमान खान शामिल हुए थे. इसके बाद सलमान अपने भाई सोहेल खान के साथ भी उनके शो में पहुंचे थे.
2. करण फिल्मी क्रिकेट लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं.
3. अमिल गुप्ते कॉलेज में करण के प्रोफेसर रह चुके हैं. अमोल गुप्ते ने फिल्म सिंघम रिटर्न्स में विलेन की भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने कई हिट फिल्में डायरेक्ट की है.
4. उन्होंने B4U चैनल पर कई चैट शो होस्ट कर चुके हैं.
5. करण अपनी फिटनेस को लेकर भी जाने जाते थे. वे जिम में घंटों पसीना बहाते थे.