कन्नड़ अभिनेत्री जयंती के निधन की खबर झूठी निकली, परिवार ने कहा – अस्पताल में चल रहा इलाज

सोशल मीडिया परसेलिब्रिटीजकी मौत की अफवाह उड़ती रहती है. इसकी ताजा शिकार बनी हैंकन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस जयंती. मंगलवार रात को जयंती की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. हर तरफ जयंती की मौत कीही खबरें चलने लगीं. हर कोई जयंती के निधन की खबर सुनकर हैरान था. जयंती के फैंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 11:23 AM

सोशल मीडिया परसेलिब्रिटीजकी मौत की अफवाह उड़ती रहती है. इसकी ताजा शिकार बनी हैंकन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस जयंती.

मंगलवार रात को जयंती की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. हर तरफ जयंती की मौत कीही खबरें चलने लगीं. हर कोई जयंती के निधन की खबर सुनकर हैरान था. जयंती के फैंस सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि देनेलगे.

सोशल मीडिया पर उनके फैन्स लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे. इसी बीच खबर आयी कि यह एक अफवाह है. यह अफवाह कैसे उड़ी और किसने उड़ायी, यह तो फिलहाल नहीं पता चल पाया है लेकिन जयंती के परिवार वालों ने इस खबर को महज एक अफवाह करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल जयंती का इलाज विक्रम होटल में चल रहा है और वह रिकवर भी कर रही हैं.

गौरतलब है कि जयंती पिछले 30 साल से अस्थमा की बीमारी से पीड़ित हैं. रविवार को उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गयी थी, जिसके चलते जयंती को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया था.

6 जनवरी 1945 को कर्नाटक में जन्मीं जयंती ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. एक समय था, जब वह सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा के तौर पर जानी जाती थीं. जयंती ने जेमिनी गणेशन, एमजीआर और जयललिता जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.

जयंती ने 60 के दशक में बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया था. फिल्म ‘बहुरानियां’, ‘तुमसे अच्छा कौन है’ और ‘गुंडा’ में नजर आ चुकी हैं.

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री द्वारा अभिनय शारदे उपाधि से सम्मानित जयंती ने अपने फिल्मी करियर में मलयालम, तेलुगु, तमिल सहित अन्य भाषाओं की लगभग 500 फिल्मों में काम किया.

Next Article

Exit mobile version