कपिल शर्मा की 4 महीने से गायब ”सेल्फी मौसी” मिल गयी, VIDEO पोस्ट कर बतायी वजह
कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी का स्टेज शेयर कर चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के बारे में खबर है कि वह पिछले चार महीने से गायब चल रहे थे और अब सही-सलामत मिल गये हैं. जी हां, सिद्धार्थ सागर मिल गये हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह फिलहाल […]
कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी का स्टेज शेयर कर चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के बारे में खबर है कि वह पिछले चार महीने से गायब चल रहे थे और अब सही-सलामत मिल गये हैं.
जी हां, सिद्धार्थ सागर मिल गये हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह फिलहाल जहां भी हैं, ठीक से हैं.
इस वीडियो में सिद्धार्थ ने कहा है कि वो पिछले काफी समय से मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे थे. उन पर काफी कुछ बुरा बीता है, लेकिन कुछ अच्छे लोगों की मदद की वजह से वह सही सलामत हैं. इसके लिए वह शुक्रगुजार हैं.
सिद्धार्थ ने वीडियो संदेश में कहा है कि अपने लापता होने की खबरें वायरल होने पर मैं यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं. मैं एक-दो दिन में मीडिया के सामने आऊंगा और फिर अपनी आपबीती आप लोगों से कहूंगा.
गौरतलब है कि ‘द कपिल शर्मा शो’, ‘कॉमेडी क्लासेज’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘लाफ्टर के फटके’ जैसे कॉमेडी शोज में टीवी पर अपनीजबरदस्त कॉमिक सेंस का जलवा दिखा चुके एक्टर सिद्धार्थ सागर चार महीने से लापता थे. सिद्धार्थ के अचानक इस तरह लापता होने से उनके साथी काफी परेशान थे.
सिद्धार्थ के गायब होने का खुलासा उनकी दोस्त सोमी सक्सेना के सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ था, जिसमें उन्होंने लिखा था- आप लोगों को सिद्धार्थ सागर उर्फ सेल्फी मौसी उर्फ नसीर याद है? यह शख्स पिछले 4 महीनों से लापता है.वह अंतिम बार 18 नवंबर 2017 को दिखा था.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो में सिद्धार्थ सागर ‘सेल्फी मौसी’ बन कर आते थे. उन्हें इस किरदार में खूब पसंद भी किया गया. वहीं, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो ‘कॉमेडी क्लासेज’ में वह अक्सर नसीरुद्दीन की मिमिक्री करते नजर आते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ के पैरेंट्स अलग हो गये हैं लेकिन सिद्धार्थ के पिता ने इसे गलत बताया. सिद्धार्थ के पिता ने स्वीकार किया कि उन्होंने बेटे को वश में करने के लिए कुछ कदम उठाये थे इसलिए सिद्धार्थ पहुंच से बाहर हैं.
अब इस पूरे मामले की असली कहानी तब ही सामने आयेगी, जब सिद्धार्थ खुद आकर बतायेंगे कि पूरा सच क्या है.