मुंबई :‘ रंगीला’, ‘ दौर’ और‘ जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली और 90 के दशक में हिन्दी फिल्म जगत की प्रमुख अभिनेत्री में शुमार होने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडर ने बाद के दिनों में‘ कौन’, ‘ पिंजर’ और सत्या’ जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनय करने का निर्णय लिया. फिल्मों में अपने सफर को याद करते हुये उर्मिला ने कहा कि रूपया कमाना कभी उनके एजेंडे में शामिल नहीं रहा और उनका लक्ष्य ऐसी फिल्में चुनने का था जिनसे उनकी अभिनय क्षमता निखर कर सामने आ सके.
Advertisement
मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी : उर्मिला मातोंडकर
मुंबई :‘ रंगीला’, ‘ दौर’ और‘ जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली और 90 के दशक में हिन्दी फिल्म जगत की प्रमुख अभिनेत्री में शुमार होने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडर ने बाद के दिनों में‘ कौन’, ‘ पिंजर’ और सत्या’ जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनय करने का निर्णय लिया. फिल्मों में अपने सफर को […]
उर्मिला ने‘ एक साक्षात्कार में बताया कि एक स्टार होने का मतलब होता है कि जैसी भूमिका आप करना चाहते है वैसी आपको मिले। कलाकार होने के नाते हम जोखिम लेते हैं और मैंने चुनौतियां ली. मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी. उर्मिला (44) इरफान खान अभिनित‘ ब्लैकमेल’ फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement