Loading election data...

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की आपबीती, कहा- मेरी मां ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मुझे ड्रग्स दिया और पागलखाने भेजा, देखें VIDEO

‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी क्लासेज’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी कलाकारी का जादू बिखेर चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर इन दिनों मुश्किल में हैं. जी हां, कम उम्र में कॉमेडी और मिमिक्री के जरिये घर-घर पहचान बना चुके सिद्धार्थ सागर पिछले सालभर से डिप्रेशन में चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 4:06 PM

‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी क्लासेज’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी कलाकारी का जादू बिखेर चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर इन दिनों मुश्किल में हैं.

जी हां, कम उम्र में कॉमेडी और मिमिक्री के जरिये घर-घर पहचान बना चुके सिद्धार्थ सागर पिछले सालभर से डिप्रेशन में चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले उनकी फेसबुक फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर उनके लापता होने की जानकारी दी.

जब यह खबर मीडिया में तेजी से फैल गयी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी हालत के बारे में बताया. सिद्धार्थ ने बताया कि वह जहां कहीं भी हैं, फिलहाल ठीक हैं और जल्द ही मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती सुनायेंगे.

वादे के मुताबिक, सिद्धार्थ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए बताया, मेरे पैरेंट्स अलग हो चुके हैं और मैं अपनी मां के साथ रहता था. मांके अकेलेपन को देखते हुए मैंने ही उन्हें नया हमसफर ढूंढने के लिए सुझाव दिया था.

इसके बाद मेरीस्थिति बदलने लगी. मेरी मां और उनके दोस्त मुझे जूस या खाने के साथ बायोपोलर डिसऑर्डर (दिमागी बीमारी) की गोलियां देते थे, जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में जाने लगा.

मेरी मां ने मेरे बैंक अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिये और मुझे बीमार बताकर रीहैबिलिटेशन सेंटर में भेज दिया. वहां मुझे बहुत मारा-पीटा गया.

यहां देखें सिद्धार्थ सागर की आपबीती –

सिद्धार्थ ने आगे बताया, मैं फिर ठीक होकर वापस आया और करियर फिर से शुरू किया. बाद में भी परिस्थिति बदली नहीं और मैं फिर से डिप्रेशन में जाने लगा और मेरी मां ने मेरी स्थिति को देखते हुए पागलखाने में भेज दिया.

दिसंबर 2017 में मैं आशा की किरण फाउंडेशन पहुंचा, जहां मुझे काफी राहत मिली और अब मैं सही जगह हूं. अब मैं अपने पैरेंट्स से अलग रहकर अपना करियर देखना चाहता हूं.

Next Article

Exit mobile version