मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि उनका चोट ठीक हो रहा है और वह और भी मजबूती के साथ वापसी करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में 32 वर्षीय रणवीर सिंह के कंधे में चोट लग गयी थी.
उन्होंने ट्विटर पर शुभकामना देने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है और बताया कि एक फुटबॉल मैच के दौरान उनके बायें कंधे में चोट लगी.
Thank you for the good wishes everyone. I’m good. Its just a labral tear in my left shoulder. I intend to come back stronger 💪🏾
Love you all ❤🙏🏽 😇— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 3, 2018
रणवीर ने ट्विटर पर लिखा है, शुभकामनाओं के लिए आपको धन्यवाद. मैं ठीक हूं. मेरे बायें कंधे में चोट लगी है. मैं और भी मजबूती के साथ वापसी करने का इरादा रखता हूं. आप सभी को प्यार.
रणवीर के एक प्रवक्ता ने कल एक बयान में कहा था कि कंधे में चोट पर डॉक्टरों की सलाह के चलते वह इस साल आईपीएल के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति नहीं दे पायेंगे.
बहरहाल, रणवीर अपनी आने वाली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग जारी रखेंगे. इसके अलावा रणवीर रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ और कबीर खान की खेल पर आधारित फिल्म ’83’ में नजर आयेंगे. ’83’ में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आयेंगे.