सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की ऐसी होगी क्रिकेट कॉमेडी, देखें First Look

‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़कर सुनील ग्रोवर ने अपना अलग रास्ता बना लिया है. जहां कपिल शर्मा अपना शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ सोनी टीवीपर ला चुके हैं,वहीं सुनील ग्रोवर भी नया शो लाने की तैयारी में हैं. इसकेलिए उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ जोड़ी बनायी है. इस शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 11:04 PM

‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़कर सुनील ग्रोवर ने अपना अलग रास्ता बना लिया है. जहां कपिल शर्मा अपना शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ सोनी टीवीपर ला चुके हैं,वहीं सुनील ग्रोवर भी नया शो लाने की तैयारी में हैं.

इसकेलिए उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ जोड़ी बनायी है. इस शो का कंसेप्ट कुछ अलग नजर आ रहा है.

सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे के अलावा इस शो में कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी सुगंधा मिश्रा भी होंगी. उनके अलावा कई कॉमेडियन ऐसे हैं, जोकि पहले कपिल के साथ काम कर चुके हैं. यह शिल्पा शिंदे का कमबैक शो होगा. इस शो का पहला लुक जारी कर दिया गया है.

https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/981084413843984384?ref_src=twsrc%5Etfw

क्रिकेट पर आधारित इस कॉमेडी शो में मशहूर क्रिकेटर कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग भी नजर आ सकते हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया के जरिये शो का फर्स्ट लुक जारी किया. शिल्पा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह सुनील ग्रोवर के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

गौरतलब है कि अभी इस शो के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया में आ चुकी खबरों के अनुसार इस शो का कंसेप्ट क्रिकेट आधारित कॉमेडी है.

शिल्पा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- जीवन में न रीप्ले होता है, न थर्ड अंपायर और न ही सेकेंड इनिंग इसलिए खुश रहें और सबको खुश रखें. उम्मीद है कि लोगों के मनोरंजन की इस छोटी सी कोशिश में हम कामयाब होंगे और हर चेहरे पर मुस्कान ला सकेंगे. सुनील ग्रोवर के साथ काम करना मजेदार अनुभव है.

कुछमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉमेडी शो का नाम ‘दन दना दन’ होगा, जोकि जियो टीवी पर सप्ताह में दो बार आयेगा. आईपीएल मैचों के दौरान ये कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा. अब देखना होगा कि कपिल के मुकाबले सुनील ग्रोवर को आखिर कहां तक सफलता मिल पाती है.

Next Article

Exit mobile version