दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में लोगों के सामने आये मोम के शाहरुख…!
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मोम के पुतले का यहां मैडम तुसाद संग्रहालय में अनावरण हुआ. उनका यह पुतला उनके उस बहुचर्चित पोज में है, जिसमें उन्होंने अपने दोनों हाथ फैला रखे हैं. शाहरुख ने अपने मोम की पुतले की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, दिल्ली में होना हमेशा खुशी देता है. […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मोम के पुतले का यहां मैडम तुसाद संग्रहालय में अनावरण हुआ. उनका यह पुतला उनके उस बहुचर्चित पोज में है, जिसमें उन्होंने अपने दोनों हाथ फैला रखे हैं.
शाहरुख ने अपने मोम की पुतले की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, दिल्ली में होना हमेशा खुशी देता है. आपका शुक्रिया. इस मोम के पुतले को अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों के पुतलों के साथ विशेष इंटरेक्टिव और मंनोजरन थीम जोन में प्रदर्शित किया जायेगा.
मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा कि शाहरुख की व्यापक लोकप्रियता और कद को देखते हुए पुतले का विशेष तौर पर अनावरण करने की जरूरत थी. संग्रहालय में हम भविष्य में ऐसे ही कुछ और पुतले जोड़ेंगे.