Loading election data...

आमिर के पानी फाउंडेशन को महाराष्ट्र सरकार देगी 88 करोड़ रुपये की मदद

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार अभिनेता आमिर खान की पानी फाउंडेशन को उसके जल संरक्षण कार्य- वॉटर कप के लिए 88 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. सरकार ने एक परिपत्र जारी करके कहा है कि सहायता ईंधन व्यय के लिए दी जायेगी. कल जारी हुए सरकारी संकल्प के मुताबिक, राज्य प्रत्येक गांव के हिसाब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 10:43 PM

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार अभिनेता आमिर खान की पानी फाउंडेशन को उसके जल संरक्षण कार्य- वॉटर कप के लिए 88 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी.

सरकार ने एक परिपत्र जारी करके कहा है कि सहायता ईंधन व्यय के लिए दी जायेगी. कल जारी हुए सरकारी संकल्प के मुताबिक, राज्य प्रत्येक गांव के हिसाब से 1.50 लाख रुपये तक का कोष उपलब्ध करायेगा, जो ईंधन पर खर्च होगा.

समूचे राज्य में 5900 गांव हैं, जिन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष में वॉटर कप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. पानी फाउंडेशन सत्यमेव जयते वॉटर कप नाम से एक प्रतियोगिता कराती है, जिसमें गांव सर्वश्रेष्ठ जलागम (वॉटरशेड) प्रबंधन कार्य के लिए ईनाम जीत ने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं.

जल संरक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फाउंडेशन को पूर्व में इस तरह की कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version