इंदौर : जोधपुर की अदालत द्वारा सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को पांच साल कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत दुखी महसूस कर रही हूं. उन्हें (सलमान को) राहत मिलनी चाहिए. सलमान खान ने मानवता की भलाई के लिए कई काम किये हैं.
I feel bad. He should be given relief. He has done a lot of humanitarian work: Jaya Bachchan, Rajya Sabha MP on #SalmanKhan #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/VUEM0RIweE
— ANI (@ANI) April 5, 2018
वहीं दूसरी ओर 50 वर्षीय अभिनेता को सजा सुनाये जाने के बाद उनके जन्मस्थली इंदौर में उनके प्रशंसक मायूस हो गये. यहां सलमान खान फैन क्लब के प्रमुख युवराज मंडलोई ने कहा, ‘कानून सबके लिये बराबर है और हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं. हालांकि, हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि सलमान को राजस्थान की ऊपरी अदालत से मामले में जल्द से जल्द राहत मिले.’
मंडलोई ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे थे कि आज सलमान इस मामले में बरी हो जायेंगे. हमने जश्न की तैयारी भी कर ली थी. लेकिन ईश्वर ने आज हमारी दुआएं कबूल नहीं कीं.’ उन्होंने बताया कि सलमान खान फैन क्लब में करीब 425 सदस्य हैं जो बॉलीवुड सितारे की हर नयी फिल्म देखने एक साथ सिनेमाघर जाते हैं.
सलमान का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था. मुंबई में जा बसने से पहले उनका परिवार इंदौर के ओल्ड पलासिया इलाके के पुश्तैनी मकान में रहता था. इस पॉश इलाके में उनके कुछ नजदीकी रिश्तेदार आज भी रहते हैं.