सलमान खान की सजा से आहत हुईं शिल्‍पा शिंदे, पूछ डाले ऐसे सवाल

सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए उन्‍हें 5 साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सज़ा का एलान होने के बाद से बॉलीवुड स्तब्ध है. सलमान को सजा सुनाये जाने से ‘बिग बॉस 11’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:32 PM

सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए उन्‍हें 5 साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सज़ा का एलान होने के बाद से बॉलीवुड स्तब्ध है. सलमान को सजा सुनाये जाने से ‘बिग बॉस 11’ की विजेता और टीवी अभिनेत्री शिल्‍पा शिंदे दुखी हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर कई सवाल पूछे हैं.

शिल्‍पा शिंदे ने ट्वीट किया,’ एक अच्‍छे आदमी को सजा देना स्‍वीकार्य नहीं है. जानवरों का शिकार बढ़ रहा है. शहरी विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं. क्‍या इससे वन्‍य जीवन खत्‍म नहीं हो रहा है, इसके लिए सजा कौन देगा ?’ शिल्‍पा शिंदे ने यह भी कहा कि कितने बाघों को सताया गया है. इसके लिए सजा क्‍या है ?

https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/981840886408597504?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/981837163213082624?ref_src=twsrc%5Etfw

इसमें कोई शक नहीं है कि सलमान खान इस वक्‍त बॉलीवुड के सबसे लो‍कप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी कामयाबी ने उन्‍हें सबसे सक्षम सितारा भी बना दिया है. सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. उन्‍हें गुरुवार रात जेल में ही गुजारनी होगी.

बता दें कि ‘बिग बॉस 11’ के दौरान शिल्‍पा, सलमान की पसंदीदा कंटेस्‍टेंट्स में शामिल थीं. सलमान ने शो के दौरान कई बार उनकी जुझारुपन को सराहा था.

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया,’ कानून अपना काम करता है. इसपर बहस नहीं हो सकती. लेकिन इस समय मैं मजबूर महसूस कर रहा हूं और सलमान खान और परिवार के लिए मेरा दिल परेशान है. वजह, वो आखिरी बात होगी कि सलमान अपराधी हों. मुझे लगता है ये निर्दयी है. उम्‍मीद करता हूं उन्‍हें वो राहत मिलेगी, जिसके वो अधिकार हैं.’

Next Article

Exit mobile version