16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin 3: मौनी रॉय को मिस कर रहे हैं लोग, करिश्‍मा तन्‍ना के लुक पर कर दिये ऐसे कमेंट

चर्चित टीवी सीरीयल नागिन 3 जल्‍द ही शुरू होनेवाला है. शो के टीजर को पहले ही लॉन्‍च कर दिया गया था लेकिन हाल ही में एकता कपूर ने शो में नागिन बनीं करिश्‍मा तन्‍ना का फर्स्‍टलुक शेयर कर दिया है. यूं तो फैंस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन लोग मौनी रॉय […]

चर्चित टीवी सीरीयल नागिन 3 जल्‍द ही शुरू होनेवाला है. शो के टीजर को पहले ही लॉन्‍च कर दिया गया था लेकिन हाल ही में एकता कपूर ने शो में नागिन बनीं करिश्‍मा तन्‍ना का फर्स्‍टलुक शेयर कर दिया है. यूं तो फैंस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन लोग मौनी रॉय को मिस कर रहे हैं. बता दें कि दो नागिन के पिछले दोनों सीजन्‍स में मौनी रॉय नजर आई थीं.

करिश्‍मा तन्‍ना के किरदार को लेकर खबरें आ रही है कि वे इस सीरीयल में कैमियो रोल में नजर आयेंगी. खबरों के मुताबिक, वे ऐसी नागिन की भूमिका में नजर दिखेंगी जिसकी मौत का बदला सीरीयल की लीड नागिन लेगी.

इस बार इच्छाधारी नागिन के किरदार में ‘कुबूल है’ एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आयेंगी. एकता कपूर और करिश्‍मा तन्‍ना दोनों ने ही शो के लुक को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके बाद से इसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. कईयों को उनका लुक पसंद आया लेकिन कुछ फैंस को करिश्‍मा का यह लुक नहीं भाया. एक फैन ने यहां तक लिख दिया कि अब वे यह शो नहीं देखेंगे.

बता दें कि पिछले दो सीजन में लीड रोल निभा चुकीं मौनी रॉय को सुरभि ज्योति ने रिप्‍लेस किया है. अदा खान ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है. नागिन के तीसरे सीजन में अनीता हसनंदानी भी नजर आयेंगी. यानी इसबार इच्‍छाधारी नागिन के किरदार में नये चेहरे नजर आयेंगे.

एकता कपूर के इस सीरीयल का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नागिन के पिछले दोनों सीजन हिट रहे थे. बता दें कि मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. वे अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ में नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें