इस सीरीयल में युवा चंद्रशेखर के किरदार में दिखेंगे देव जोशी

टीवी अभिनेता देव जोशी स्‍टार भारत पर प्रसारित होनेवाले शो ‘चंद्रशेखर’ में लीड रोल में नजर आयेंगे. अयान जुबैर रहमानी फिलहाल चंद्रशेखर आजाद के बचपन का रोल में नजर आ रहे हैं. अब उनके युवा किरदार में देव जोशी नजर आयेंगे. देव जोशी कई सीरीयल्‍स में बाल कलाकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 12:12 PM

टीवी अभिनेता देव जोशी स्‍टार भारत पर प्रसारित होनेवाले शो ‘चंद्रशेखर’ में लीड रोल में नजर आयेंगे. अयान जुबैर रहमानी फिलहाल चंद्रशेखर आजाद के बचपन का रोल में नजर आ रहे हैं. अब उनके युवा किरदार में देव जोशी नजर आयेंगे. देव जोशी कई सीरीयल्‍स में बाल कलाकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस सीरीयल में उनका किरदार पिछले किरदारों से हटकर होगा.

देव जोशी पर इस भूमिका को निभाने के लिए उनपर एक अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी होगी क्‍यों‍कि यह लीप रोल है. चंद्रशेखर के बचपन के बाद उन्‍हें युवा जीवन से जोड़ना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा. इस किरदार के लिए निर्माता ऐसे कलाकार की तलाश कर रहे थे जो इस किरदार के साथ न्‍याय कर सके.

अंत में चंद्रशेखर आजाद के रोल के लिए देव जोशी को चुना गया. देव जोशी ने अनुभव बताते हुए कहा,’ इस शो का हिस्‍सा बनने में मुझे खुशी के सा‍थ-साथ गर्व हो रहा है. चंद्रशेखर आजाद भारत के अविस्‍मरणीय स्‍वतंत्रता सेनानी थे और उनकी भूमिका निभाते हुए मैं खुद को खुशकिस्‍मत मानता हूं.’

देव जोशी ने आगे कहा,’ भारतीय टेलीविजन पर स्‍वतंत्रता सेनानी पर आधारित यह पहला शो है. मुझे उम्‍मीद है कि इस शो को दर्शकों का पूरा प्‍यार मिलेगा.’ बता दें कि यह शो स्‍टार भारत चैनल पर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होता है.

Next Article

Exit mobile version