8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”भाभीजी” के बाद कृष्णा और ”बुअा” ने भी किया कपिल को सपोर्ट, लेकिन ”मैडम जी” ने जोड़ा दूसरे शो से नाता…!

कपिल शर्मा अपने नये टीवी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ को लेकर लगातारचर्चामें हैं. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दर्शकों को इस शो का फॉर्मैट कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. लिहाजा सोनी टीवी पर आ रहा यह शो अब बंद हो रहा है. हालांकि चैनल कीआेरसे इस बात की पुष्टि नहीं […]

कपिल शर्मा अपने नये टीवी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ को लेकर लगातारचर्चामें हैं. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दर्शकों को इस शो का फॉर्मैट कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. लिहाजा सोनी टीवी पर आ रहा यह शो अब बंद हो रहा है. हालांकि चैनल कीआेरसे इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है. पिछले एक साल से कपिल शर्मा के तारे गर्दिश में चल रहे हैं. उन्होंने जब से सुनील ग्रोवर से लड़ाई की, तब से उनके बुरे दिन शुरू हो गये.

कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद हो गया, उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ फ्लॉप हो गयी. कपिल डिप्रेशन में चले गये और खबरें आ रही हैं कि इस सदमे में वह लोगों से लड़ने-झगड़ने लगे हैं. ताजा मामला एक अंग्रेजी वेबसाइट के एडिटर के साथ विवाद का है.

कपिल की जिंदगी में आ रही इन सारी जटिलताओं को लेकर पिछले दिनों ‘भाभीजी’ और ‘बिग बॉस’ फेम शिल्पा शिंदे कपिल काे सपोर्ट किया. वहीं, अर्शी खान ने भी कहा है कि कपिल को वह पूरी तरह से सपोर्ट करती हैं. कपिल के शो में ‘बुआ’ के किरदार में नजर आ चुकीं उपासना सिंह ने भी एक बातचीत में कहा है कि कपिल लंबे समय से मानसिक तनाव में हैं. उन्हें शारीरिक परेशानियां भी हैं. ऐसी परिस्थितियों में वह गलतियां करता है लेकिन मैंने उन्हें कभी अपनी टीम के साथ गालियां देते हुए नहीं देखा है. वे सबकी इज्जत करते हैं.

अब खबर आ रही है कि कपिल के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी कॉमेडियन कृष्णा ने भी कपिल कासमर्थन किया है. कृष्णा अभिषेक ने एक बातचीत में कहा है कि कपिल की जो मानसिक स्थिति है, इसकीवजह उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ है. चूंकियह फिल्म कामयाब नहीं हो पायी और इसमें कपिल का अच्छा खासा पैसा डूब गया. इस वजह से वह और तकलीफ में हैं.

कृष्णा को यह बात भी अच्छी नहीं लग रही हैजिस तरह से लोग उन्हें बातें सुना रहे हैं. कृष्णा का मानना है कि लोगों को उन्हें माफ कर देना चाहिए और आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. कृष्णा का कहना है कि कपिल की पुरानी साथी प्रीति सिमोस को भी जबरन इस विवाद में खींच लिया गया है जबकि आज से पहले उन्होंने कभी भी कपिल के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला है. कृष्णा का मानना है कि वे सभी चाहते हैं कि वह पूरी तरह से ठीक हो जायें और जल्दी काम पर लौटें.

वहीं,दूसरी ओर खबर आ रही है कि कपिल के नये शो में होस्ट के तौर पर जुड़ी ‘मे आइ कम इन मैडम’ की नेहा पेंडसे दूसरे चैनल के एक शो में एंट्री लेने जा रही हैं. इस शो के प्रोमो भी जारी हो चुके हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि कपिल के शो का आगे वह हिस्सा रहेंगी कि नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें