कॉमेडियन कपिल शर्मा लगातार विवादों के घेरे में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफेंड प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति सिमोस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. प्रीति और नीति एक वक्त पर कपिल की मैनेजर रह चुकी हैं. वहीं अब नीति ने सोशल मीडिया पर कपिल के नाम एक खुला खत लिखा है. ट्विटर पर शेयर किये इस लेटर पर उन्होंने कपिल की मानसिक हालत के लिए शराब और उनके आसपास के कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
नीति ने अपने लेटर की शुरुआत में लिखा, याद रखिये हम आपका ख्याल रखते हैं. उन्होंने आगे लिखा,’ पिछले 4-5 दिनों से कई लोग हमपर गलत इल्जाम लगा रहे हैं.’
नीति ने आगे लिखा,’ इस मामले मे सबसे आसान तो यही होता कि हम उसी भाषा का इस्तेमाल करते जिसका आपने किया और हमारी लीगल टीम आपके और आपके प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजती. लेकिन यह बात आप भी जानते हैं कि जो इल्ज़ाम आपने लगाये हैं वो न तो सच है और न ही आपके पास उन आरोपों के कोई सबूत है.’
A Message for u from the heart @KapilSharmaK9 #kapilsharma pic.twitter.com/7Rg0l5EgrQ
— Neetisimoes (@neetisimoes) April 10, 2018
नीति ने लिखा,’ आपने खुद को इस स्थिति से निकालने के लिए हमें मैसेज और कॉल भी किये. आपने अच्छे ढंग से बात की ताकि हम वापस आ जायें और आपको इस हालत से बाहर निकालें जहां आप फंस चुके हैं. यहीं नहीं पिछले महीने आप हमारे घर भी आयें जहां हमारी फैमिली आपसे मिलकर भावुक हो गई थी. हम एक टीम और परिवार के तौर पर वापस आनेवाले थे और सबकुछ ठीक करना चाहते थे.’
नीति ने आगे लिखा कि, उन्हें यकीन है कि कपिल ने उनपर जो भी आरोप लगाये हैं वो शराब और कुछ लोगों के बहकावे में आकर किया है. नीति ने कहा हम आपकी बहुत फिक्र करते हैं. कपिल को भईया कहते हुए नीति ने कहा, हमें आपके डिप्रेशन के लिए दोषी ठहराया जा रहा है. लेकिन ये बात सिर्फ आपको पता है भईया कि हमने आपकी कितनी मदद की है.’
लेटर में नीति ने कपिल से गुजारिश की है कि वो सबके सामने आये. नीति ने लिखा कि वे उनसे मिलना चाहती हैं. लेकिन उनका कहना है कि वो मीडिया, पुलिस और लीगल टीम के मौजूदगी में ही कपिल शर्मा से मिलेंगी ताकि फिर से कोई इल्जाम न लगा दिया जाये.
नीति ने कपिल से मुलाकात के लिए एक शर्त भी रखी है. उन्होंने कहा कि, आप बस शराब के नशे में न आयें. नीति ने लिखा,’ हमें लगता है कि इस वक्त आपकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि आप फैसला सुनायें और इल्जाम लगायें. बस आपको आपके दोस्त ‘बहका’ रहे हैं. जैसा कि आप पिछले महीने रो रहे थे कि आपको आप फंस चुके हैं. हमे आपकी मदद करने दें क्योंकि हम आपसे प्यार करते हैं और आपको खुश देखना चाहते हैं.’