झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ”द हंट” को ज्यूरी अवार्ड

‘द हंट’ को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चल रही ‘पहला साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल कोलकाता’ में बेस्ट ज्यूरी अवार्ड दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक बीजू टोप्पो हैं. 30 मार्च से 9 अप्रैल 2018 तक चले इस फेस्टिवल में देश-विदेश मिला कर लगभग 400 फिल्मों के बीच इस फिल्म को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 7:36 PM

‘द हंट’ को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चल रही ‘पहला साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल कोलकाता’ में बेस्ट ज्यूरी अवार्ड दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक बीजू टोप्पो हैं.

30 मार्च से 9 अप्रैल 2018 तक चले इस फेस्टिवल में देश-विदेश मिला कर लगभग 400 फिल्मों के बीच इस फिल्म को ज्यूरी अवार्ड दिया गया. इसके अलावा सत्यजीत रे फिल्म तथा टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोलकाता में भी 10 अप्रैल को इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी.

‘द हंट’ ह्यूमन राइट के विषय पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म है. इसमें झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हो रहे मानवाधिकार हनन तथा सरकार और पुलिस के बीच आदिवासी जनता किस तरह से फंसी हुई है, यह दिखाया गया है.

इस फिल्म को देश-विदेश मिलाकर कुल 8 अवाॅर्ड मिल चुका है और लोगों ने इस फिल्म को खूब सराहा है.

Next Article

Exit mobile version