कॉमेडियन कपिल शर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरें है कि कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ इस महीने प्रसारित नहीं होगा. अब कपिल ने फाइनली इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. कपिल ने एक वेबसाइट से बातचीत में नये शो के बंद होने की खबरों, अपने खिलाफ हुई पुलिस शिकायत, पत्रकार और दूसरे लोगों के बारे में बात की.
कपिल शर्मा ने लीडिंग वेबसाइट Bollywood Hungama से बातचीत में कहा कि वे अच्छी तरह जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं. बातचीत में उन्होंने बिना नाम लिये एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस पर भी निशाना साधा.
कपिल शर्मा ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. कपिल ने वेबसाइट से बातचीत में कहा,’ जो लोग मेरा करियर बर्बाद करना चाहते हैं. वो लोग जो झूठ फैलाना चाहते हैं, फैला लें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. सक्सेस पर लोगों के लिए सवाल होनेवाला मैं पहला शख्स नहीं हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ जब तक लोगों को संतुष्टि नहीं मिलती, तब तक उन्हें जो करना है करने दीजिये. मैं जानता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं.’
ऐसी खबरें थी कि सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाला कपिल का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ एक महीने के लिए संस्पेंड होनेवाला है. हालांकि इस बारे में कपिल ने कहा कि, मेरा चैनल सोनी एंटरटेनमेंट पूरी तरह से मेरे साथ है. सोनी के हेल्मर्स एन पी सिंह और दानिश असलम बहुत सपोर्टिंग इंसान हैं. मुझे उनपर भरोसा है.’
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को कपिल शर्मा ने एक वेबसाइट के एडिटर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. पहले उन्होंने एक के बाद कइ ट्वीट करके फिर फोन पर एडिटर को गालियां दी थी. इसके अलावा कपिल ने एडिटर, एक्स-गर्लफ्रेंड और मैनेजर प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति सिमोस के खिलाफ पुलिस में मानहानि का भी केस दर्ज कराया था.
रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि कपिल अपने नये शो के फॉरमेट से खुश नहीं है. उन्हें उनके पुराने दोनों शोज़ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे सक्सेस नहीं मिल रही है. यही वजह है कि उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया. हालांकि कपिल का कहना है कि अभी शो बंद नहीं हुआ है. शो के नये फॉरमेट के साथ वे जल्द ही लौटेंगे.