TOPLESS हुई तेलुगु अभिनेत्री के मामले में NHRC ने I&B मंत्रालय और तेलंगाना सरकार से मांगा जवाब
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ तेलंगाना सरकार को नोटिस भेजकर एक तेलुगु अभिनेत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने के मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. अभिनेत्री ने क्षेत्रीय फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन शोषण के बारे में अपनी शिकायत […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ तेलंगाना सरकार को नोटिस भेजकर एक तेलुगु अभिनेत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने के मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
अभिनेत्री ने क्षेत्रीय फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन शोषण के बारे में अपनी शिकायत की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह के प्रदर्शन का सहारा लिया था.
एनएचआरसी ने कहा कि राज्य सरकार और मंत्रालय से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. एनएचआरसी ने आज एक वक्तव्य में यह जानकारी दी.
विरोध प्रदर्शन के बाद तेलुगु फिल्म उद्योग की शीर्ष संस्था मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एमएए) ने आठ अप्रैल को कहा था कि अभिनेत्री उसकी सदस्य नहीं है.
पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ आइपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्य करना) के तहत मामला दर्ज किया था. एनएचआरसी ने कहा, ऐसा लगता है कि यह एमएए और राज्य के अधिकारियों की तरफ से भंडाफोड़ करने वाले की आवाज दबाने का प्रयास है.
एनएचआरसी ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को नोटिस जारी किया है. राज्य के अधिकारियों को मुद्दे से निपटने के लिए मौजूदा या प्रस्तावित तंत्र के बारे में सूचित करना है.
आयोग की राय है कि अभिनेत्री को फिल्मों में अभिनय से रोकना और अन्य लोगों को उसके साथ काम करने से रोकने के लिए उसपर कथित तौर पर लगायी गयी पाबंदी उसकी आजीविका और गरिमा के साथ जीने के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं.