इस टीवी एक्‍टर ने गुपचुप तरीके से गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, तसवीरें वायरल

टीवी इंडस्‍ट्री का जानामाना चेहरा शक्ति अरोड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा सक्‍सेना से गुपचुप शादी कर ली है. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. चार साल पहले दोनों ने सगाई की थी. अब खबरें है कि इस स्‍टार जोड़ी ने गुपचुप शादी कर ली है. हाल ही में इस सीक्रट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 1:21 PM

टीवी इंडस्‍ट्री का जानामाना चेहरा शक्ति अरोड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा सक्‍सेना से गुपचुप शादी कर ली है. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. चार साल पहले दोनों ने सगाई की थी. अब खबरें है कि इस स्‍टार जोड़ी ने गुपचुप शादी कर ली है. हाल ही में इस सीक्रट वेडिंग की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. शक्ति अरोड़ा टीवी सीरीयल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में अपने किरदार रणवीर वघेला के लिए जाने जाते हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्‍सेना ने 6 अप्रैल को ही शादी कर ली थी. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई. इसका खुलासा तब हुआ जब एक्‍टर ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शादी की एक तसवीर पोस्‍ट की.

शक्ति अरोड़ा ने बताया, सुबह हल्‍दी की रस्‍म हुई और शाम में फेरे हुए. शादी में सिर्फ करीबी रिश्‍तेदार शामिल हुए.’ अचानक शादी कर लेने के फैसले पर अभिनेता ने कहा कि पिछले दिनों मेरे पास कोई प्रोजेक्‍ट नहीं था और नेहा भी फ्री थीं.

बताया जा रहा है कि शक्ति अरोड़ और नेहा सक्‍सेना हनीमून के लिए नार्वे जायेंगे. बता दें कि इस कपल की शादी नवंबर 2016 में होनेवाली थी लेकिन नोटबंदी के वजह से यह शादी टल गई थी. इसके बाद शक्ति अपने काम के सिलसिले में इंडोनेशिया रवाना हो गये थे और आठ महीने बाद वहां से लौटे हैं.

बता दें कि शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्‍सेना डांस रियेलिटी शो नच बलिये में नजर आ चुके हैं. सीरियल ‘तेरे लिए’ के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों एकदूसरे को डेट करने लगे. एयर होस्‍टेस की नौकरी छोड़ एक्टिंग में हाथ आजमा रहीं नेहा तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं. टीवी सीरीयल ‘देवों के देव महादेव’ से वे चर्चा में आई थीं.

Next Article

Exit mobile version