बच्चियों के बलात्कारियों को कड़ी सजा के पक्ष में अनुष्का, कही यह बात
मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि वह सरकार के उस अध्यादेश के पक्ष में ‘1000 फीसदी’ हैं जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने के दोषियों को मृत्युदंड समेत सख्त सजा देने का प्रावधान किया गया है. यहां संवाददाताओं से बातचीत में अनुष्का ने कहा, मैं इससे बहुत […]
मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि वह सरकार के उस अध्यादेश के पक्ष में ‘1000 फीसदी’ हैं जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने के दोषियों को मृत्युदंड समेत सख्त सजा देने का प्रावधान किया गया है.
यहां संवाददाताओं से बातचीत में अनुष्का ने कहा, मैं इससे बहुत खुश हूं. मासूम बच्चों के साथ ऐसा करने वालों के लिए सख्त सजा के समर्थन में मैं 1000 फीसदी हूं.
यहां स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने यह बात कही. अभिनेत्री ने कहा कि कठुआ की घटना से दूसरों की तरह वह भी बेहद दुखी हैं.