चीन में भारत का बिजनेस बढ़ायेंगे आमिर खान, ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने की चर्चा
वुहान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच कल होने वाली अनौपचारिक शिखर वार्ता से पहले चीन ने आज दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हिंदी फिल्म अभिनेता आमिर खान को ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त करने की भारत की योजनाओं से जुड़ी खबरों का स्वागत किया. चीनी […]
वुहान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच कल होने वाली अनौपचारिक शिखर वार्ता से पहले चीन ने आज दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हिंदी फिल्म अभिनेता आमिर खान को ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त करने की भारत की योजनाओं से जुड़ी खबरों का स्वागत किया. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनफिंग ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ मैंने संबंधित खबरें देखीं. हम सबको पता है कि आमिर खान एक मशहूर भारतीय अभिनेता हैं.
बहुत सारे चीनी लोगों, जिनमें मैं भी शामिल हूं , ने उनकी फिल्म ‘ रेसलिंग ‘ ( दंगल ) देखी है. ‘ मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है। आमिर की फिल्म ‘ दंगल ‘ चीन में काफी लोकप्रिय हुई थी , यहां तक कि राष्ट्रपति शी ने भी फिल्म दिखी. उनकी एक और फिल्म ‘ सीक्रेट सुपरस्टार ‘ भी चीन में काफी मशहूर हुई और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकार्ड भी तोड़े.