15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यादें : रवि शास्त्री की इस बात पर अमृता सिंह के लिए चैलेंज बन गये थे विनोद खन्ना, जानें

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अभिनेता विनोद खन्ना का सबसे हैंडसम कलाकारों में शामिल रहा था. एक दौर था, जब उनकी लाखों महिला प्रशंसक ही नहीं, बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी उन पर जान छिड़कती थीं. इनमें एक नाम अमृता सिंह का भी शामिल था. जी हां, सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह […]

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अभिनेता विनोद खन्ना का सबसे हैंडसम कलाकारों में शामिल रहा था. एक दौर था, जब उनकी लाखों महिला प्रशंसक ही नहीं, बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी उन पर जान छिड़कती थीं. इनमें एक नाम अमृता सिंह का भी शामिल था.

जी हां, सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह को विनोद खन्ना पर बड़ा क्रश था. यह समय था 1988-89 का, जब जेपी दत्ता राजस्थान में अपनी फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में विनोद खन्ना के अपोजिट अमृता सिंह को कास्ट किया गया था. बताते चलें कि तब ओशो के आश्रम से फिल्म इंडस्ट्री में वापस लौटे विनोद खन्ना को थोड़ा ही वक्त बीता था.

मालूम हो कि अमृता सिंह तब क्र‍िकेटर रवि शास्त्री को डेट कर रही थीं और उन्हीं दिनों एक बार मजाक में अमृता सिंह ने रवि से कहा था कि जल्दी ही उनका अफेयर विनोद खन्ना के साथ शुरू हो जायेगा. अमृता के इस बात से रवि नाराज हो गये थे और उन्होंने कहदिया कि चाहे अमृता जितनी कोशिश कर लें, वह कभी विनोद को पा नहीं सकेंगी.

यह बात अमृता सिंह के दिल पर लग गयी और उन्होंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया. विनोद खन्ना को रिझाने की कोशिश में वह इतना डूब गयीं कि उन्हें जहां भी मौका मिलता, वह उनसे फ्लर्ट करने लगतीं. फिल्म ‘बंटवारा’ के लिए राजस्थान में आउटडोर शूटिंग के दौरान अमृता सिंह को यह मौका और भी आसानी से मिला.

बताया जाता है कि तब विनोद खन्ना पर अमृता सिंह की खूबसूरती का जादू आसानी से नहीं चला था. शुरुआत में उन्होंने अमृता सिंह को नोटिस नहीं किया. लेकिन धीरे-धीरे अकेलेपन के बीच उन्हें अमृता का साथ अच्छा लगने लगा और तब दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं.

लेकिन, इन दोनों के बीच दीवार बन कर आयीं अमृता सिंह की मां रुख्साना सुल्तान,जिन्होंने इस अफेयर के बारे में पता चलतेही दोनों को सख्त हिदायत दी कि वे अपना रिश्ता वहीं खत्म कर लें. वैसे भी विनोद खन्ना को अमृता सिंह में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिये.

तब अमृता सिंह का दिल बुरी तरह टूट गया. इधर, रवि शास्त्री भी उनकी जिंदगी से दूर जा चुके थे. इसके बाद उनकीजिंदगी में क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ अली खान काप्रवेश हुआ, जो उम्र में उनसे काफी छोटे थे. जल्द ही दोनों ने शादी कर ली लेकिन यह शादी कामयाब नहीं हुई और दोनों ने बाद में तलाक ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें