मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने 30वें जन्मदिन परमंगलवारको घोषणा की कि वह मुंबई के बाहरी इलाके में एक पशु आश्रय गृह बना रही हैं. उन्होंने कहा कि प्यारे पशुओं के लिए उनका हमेशा से कुछ करने का सपना रहा है.
अनुष्का ने कहा कि वह मुंबई के बाहरी इलाके में असहाय पशुओं के लिए एक आश्रय गृह बना रही हैं. यह एक ऐसा स्थान होगा जहां उनकी देखभाल की जायेगी, प्यार किया जायेगा और सुरक्षा प्रदान की जायेगी.
उन्होंने कहा कि यह कई साल से उनका सपना रहा है और अब आखिरकार उनका सपना सच हो रहा है. ‘परी’ की अभिनेत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे उन प्रजातियों की देखभाल करें, जो मनुष्य की तरह मजबूत नहीं होते हैं.
अनुष्का ने कहा कि पशुओं के कल्याण के लिए दलाई लामा के शब्दों से उन्हें प्रेरणा मिली. उनकी अगली फिल्म यशराज फिल्म्स की ‘सुई धागा’ है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आयेंगी. इसके अलावा वह शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ में नजर आयेंगी.