कास्टिंग काउच को लेकर कृष्णा अभिषेक का बेतुका बयान, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में…
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कास्टिंग काउच को लेकर विवादित बयान दे डाला है. उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नाम की कोई चीज नहीं होती है लेकिन कुछ फीमेल्स ऐसे मामलों में लड़कों को ब्लैकमेल जरुर करती हैं. एक बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो […]
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कास्टिंग काउच को लेकर विवादित बयान दे डाला है. उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नाम की कोई चीज नहीं होती है लेकिन कुछ फीमेल्स ऐसे मामलों में लड़कों को ब्लैकमेल जरुर करती हैं. एक बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो सबसे कास्टिंग काउच कॉलेजों में होना चाहिये क्योंकि वहां ज्यादा खुलापन है. उन्होंने देश में हो रही लगातार रेप की घटनाओं पर भी बात की.
कृष्णा अभिषेक ने यह भी कहा कि मैं ऐसा नहीं कह रहा कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एकदम नहीं है लेकिन अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कम होता है. कॉर्पोरेट वर्ल्ड में कास्टिंग काउच ज्यादा होता है.
कृष्णा अभिषेक ने कहा, हम लोग मीडिया के अधिक आसपास रहते हैं. जिसके चलते हमारी खबरें ज्यादा सामने आती हैं जबकि अन्य क्षेत्रों की खबरें बाहर नहीं आती है. बांद्रा रिक्लेमेशन के समुद्री इलाके में अक्सर आपको प्रेमी जोड़ी मिलेंगे. वहां पर भी इस तरह के इल्ज़ाम लगाये जा सकते हैं. तो ये तो ब्लैकमेल हुआ न.
हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर कोरियोग्राफर सरोज खान ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में अगर कास्टिंग काउच होता है तो पीडिता को छोड़ तो नहीं देती, खाने के लिए रोटी तो देती है. इसके बाद सरोज खान का जमकर विरोध हुआ था और बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी थी.
कृष्णा ने सरोज खान के बयान पर बात करते हुए कहा, ‘कास्टिंग काउच को लेकर सरोज खान जी ने जो भी कहा, वह उनका नजरिया है, मैं उनसे सहमत नहीं हूं. आप किसी एक इंसान पर उंगली उठाकर सभी को बुरा नहीं कह सकते हैं. मैं सोचता हूं कि किसी एक की गलती पर पूरी बिरादरी पर क्यों उंगली उठाई जाती है…?’
देश में लगातार घट रही बलात्कार की घटनाओं के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने कहा, ‘पुलिस और सरकार तो अपना काम कर ही रही है, लेकिन मुझे लगता है इन आरोपियों को इंडिया गेट में लाखों की संख्या में पब्लिक के हवाले कर देना चाहिये.’