जिन्ना की तस्वीर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को जावेद अख्तर ने दिया यह चैलेंज…!

मुंबई : वरिष्ठ गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर नेगुरुवारको कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी होना ‘शर्मिंदगी’ की बात है. उन्होंने कहा कि लेकिन जो लेाग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें उन मंदिरों का विरोध भी करना चाहिए जो गोडसे के सम्मान में बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 10:29 PM

मुंबई : वरिष्ठ गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर नेगुरुवारको कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी होना ‘शर्मिंदगी’ की बात है.

उन्होंने कहा कि लेकिन जो लेाग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें उन मंदिरों का विरोध भी करना चाहिए जो गोडसे के सम्मान में बनाये गये हैं. विश्वविद्यालय में जारी विवाद पर 73 वर्षीय लेखक ने ट्विटर के माध्यम से अपनी राय प्रकट की.

विवाद तब शुरू हुआ जब अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के छात्र संघ कार्यालय की दीवारों पर पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर लगी होने पर आपत्ति जतायी.

अख्तर ने लिखा, जिन्ना अलीगढ़ में न तो छात्र थे और न ही शिक्षक. यह शर्म की बात है कि वहां उनकी तस्वीर लगी है. प्रशासन और छात्रों को उस तस्वीर को स्वेच्छा से हटा देना चाहिए.

जो लोग उस तस्वीर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अब उन मंदिरों के खिलाफ भी प्रदर्शन करना चाहिए जिन्हें गोडसे के सम्मान में बनाया गया. एएमयू के प्रवक्ता शाफे किदवई ने यह कहकर तस्वीर लगी होने का बचाव किया कि तस्वीर वहां दशकों से लगी हुई है.

किदवई ने कहा कि जिन्ना विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य थे और उन्हें छात्र संघ की आजीवन सदस्यता दी गयी थी. परंपरागत रूप से, छात्र संघ कार्यालय की दीवारों पर सभी आजीवन सदस्यों की तस्वीरें लगायी जाती हैं. विवाद के बादबुधवार को परिसर में हिंसा हुई थी. एएमयू के छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे. इसमें कम से कम छह लोग घायल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version