Cannes 2018 : इस अंदाज में नजर आयीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें PICS

बॉलीवुड की हर दिल अजीज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने हाल ही में फ्रांस पहुंची हैं. दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी और कंगना रनाउत के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे दिखाने को तैयार हैं. फिल्म फेस्टिवल केअंतिम दिन वह रेड कार्पेट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 8:08 PM

बॉलीवुड की हर दिल अजीज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने हाल ही में फ्रांस पहुंची हैं.

दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी और कंगना रनाउत के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे दिखाने को तैयार हैं. फिल्म फेस्टिवल केअंतिम दिन वह रेड कार्पेट पर उतरेंगी.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू करनेवाली ऐश्वर्या ने अपने अकाउंट पर कांस के लिए अपनी खास तैयारियों से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या हल्के नीले रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं. बताते चलें कि एेश्वर्या की इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइनर मनीष अरोड़ा ने डिजाइन किया है.

बेहद हल्के मेक-अप में नजर आ रही ऐश्वर्याका कर्ली बालों वाला लुक बेहद शानदार लगरहा है. ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली गयी इन तस्वीरों को ताबड़तोड़ लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.


बात करें वर्क फ्रंट की, तो ऐश्वर्या फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आनेवाली हैं. अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी नजर आयेंगे.

मालूम हो कि आखिरी बार ऐश्वर्या, करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कूपर के अपोजिट नजर आयी थीं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में नजर आयी थीं.

Next Article

Exit mobile version