मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने रविवार को मदर्स डे को अपने ही अंदाज में मनाया. इस दिन उन्होंने एक श्लोक ट्वीट किया और उनका हिंदी अर्थ भी लिखा. साथ ही अपनी मां स्वर्गीय तेजी बच्चन के साथ अपनी एक तसवीर भी पोस्ट की, जिसमें वे अपने बेटे को तिलक लगा रही हैं. पढ़ें बिग बी ने क्या लिखा :
‘नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।’
माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है. माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है. मातृ दिवस के पावन अवसर पर मातृशक्ति को नमन्.
T 2803 – 'नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।'माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है। माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है। मातृदिवस के पावन अवसर पर मातृशक्ति को नमन्। pic.twitter.com/ilYv6Iyk8A
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018
अमिताभ बच्चन पर अपनी मां का काफी प्रभाव है. उनकी मां का निधन 2007 में 93 वर्ष की आयु में हो गया था.
T 2802 –
There’s nothing like the love of a mother. This mother’s day I thank my mother and all mothers who have given their little newborns, their love, warmth and a safe pair of hands to survive and thrive. #EveryChildALIVE pic.twitter.com/Ck4Qp6jd1F— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2018