मैंने सोचा था कि ‘कयामत से कयामत तक” में मुझे कोई पसंद नहीं करेगा : आमिर खान

मुंबई : अभिनेता आमिर खान के करियर का ग्राफ भले ही ‘ कयामत से कयामत तक ‘ फिल्म से काफी ऊंचा उठ गया हो लेकिन वह खुद मानते हैं कि वह इस फिल्म में अपने अभिनय से खुश नहीं थे. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी और यह क्लासिक दुखांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 8:39 PM

मुंबई : अभिनेता आमिर खान के करियर का ग्राफ भले ही ‘ कयामत से कयामत तक ‘ फिल्म से काफी ऊंचा उठ गया हो लेकिन वह खुद मानते हैं कि वह इस फिल्म में अपने अभिनय से खुश नहीं थे. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी और यह क्लासिक दुखांत प्रेम कहानी रोमियो एंड जुलियट का आधुनिक रूप था.

https://twitter.com/aamir_khan/status/990598873264640001?ref_src=twsrc%5Etfw

इस फिल्म से आमिर खान और जूही चावला सुपरस्टार हो गए थे. इस फिल्म के 30 साल होने के मौके पर इसकी विशेष स्क्रीनिंग कल रात हुई थी. इस मौके पर इस फिल्म के निर्देशक मंसूर खान, संगीतकार आनंद मिलिंद सहित अन्य कलाकार मौजूद थे. खान ने एक कार्यक्रम में कहा , “ जब मैं अपना काम देखता हूं कि मुझे इसको देखकर खुशी नहीं होती. मैं महसूस करता हूं कि यह और अच्छा हो सकता था. खास तौर पर इस फिल्म में मुझे जूही का काम अच्छा लगा था. उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया. फिल्म के कुछ दृश्यों में मैंने ठीक – ठीक काम किया था और और कुछ में नहीं.

Next Article

Exit mobile version