…और जब दादी ने दी बाबूजी को पप्पी
सबसे चर्चित टीवी रियलिटी शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड के पसंदीदा संस्कारी जगत बाबूजी आलोक नाथ ने जम कर मस्ती की. इस शो में जो भी सेलेब्स आते हैं, उनकी फिल्म का प्रमोशन होता है और कॉमेडी नाइट्स शो से चिपके रहनेवाले दर्शकों का भरपूर मंनोरजन. तो तैयार हो […]
सबसे चर्चित टीवी रियलिटी शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड के पसंदीदा संस्कारी जगत बाबूजी आलोक नाथ ने जम कर मस्ती की. इस शो में जो भी सेलेब्स आते हैं, उनकी फिल्म का प्रमोशन होता है और कॉमेडी नाइट्स शो से चिपके रहनेवाले दर्शकों का भरपूर मंनोरजन. तो तैयार हो जाये इस सप्ताह कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में मजेदार मस्ती देखने के लिए, क्योंकि इस सप्ताह इस शो में बॉलीवुड के संस्कारी जगत बाबूजी आलोक नाथ शिरकत करेंगे. आलोक नाथ के साथ शो की शूटिंग के दौरान किस तरह की मस्तीहुई, आप भी पढि़ए.
* आलोक नाथ के लिए कपिल घुटनों पर बैठे: यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया में छा चुकी है कि इस सप्ताह कपिल के शो में वेटरन एक्टर आलोक नाथ शिरकत करेंगे. जब आलोक नाथ ने इस शो में एंट्री ली, तो कॉमेडी के बादशाह कपिल ने घुटनों पर बैठ कर उनका स्वागत किया और फिर उनके सामने नतमस्तक हो गये.दोनों के बीच कुछ डायलॉक्स की जुगलबंदी हुई, जो आपको शो के दौरान सुनने को मिलेगी.
* कपिल की दादी ने संस्कारी बाबूजी से किया फ्लर्ट : आपने पहले भी देखा होगा कपिल के शो में आनेवाले हर गेस्ट और दर्शकों लुभाने के लिए दादी अजीबोगरीब तरह से मस्ती करती है. उन्होंने आलोक के साथ भी ऐसा ही किया. दादी ने आलोक नाथ के पैर पकड़ लिए, इस दौरान उनके साथ मस्ती भरी छेड़छाड़ की, जिसे देख कर दर्शक और खुद आलोक नाथ भी शॉक्ड हो गये, लेकिन दर्शकों का जम कर मनोरंजन हुआ. दादी ने अपने इशारों पर आलोक नाथ को डांस भी कराया.
* दादी के इशारों पर नाचे बाबूजी : आपको पता ही है कि दादी जब शरारत करती हैं, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ बाबूजी के साथ हुआ. दादी ने अपने इशारों पर नचाने के लिए बाबूजी से छेड़छाड़ की. दादी की इस हरकत को देख कर दर्शक लोटपोट होने लगे. कई हिट फिल्मों में काम कर चुके आलोक नाथ के साथदादी में जम कर मस्ती की और अपने इशारों पर डांस भी करवाया. कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में मौजूद हर शख्स ने इस हसीन पल का आनंद उठाया.
* जब दादी ने ली बाबूजी की पप्पी :अब तक आपने केवल दादी को शो में रोमांस व प्यार करते देखा होगा, लेकिन अबकि बार दादी की अजीब हरकतों ने हर पल को खास और प्रफुल्लित कर दिया. दादी ने बाबूजी को निराश नहीं किया और हर आनेवाले गेस्ट की तरह शगुन की पप्पी के साथ आशीर्वाद भी दिया. ऐसे में उन्होंने बाबूजी को भी सरेआम किस किया.
* कपिल ने किया बालिका वधू की आनंदी के साथ फ्लर्ट : कपिल के शो पर जब भी कोई खूबसूरत एक्ट्रेस या अभिनेता आता है, तो बिट्टू यानी कपिल, पिंकी बुआ और दादी उसके साथ फ्लर्ट करने से नहीं चूकते. शो की शूटिंग के दौरान आलोक के साथ ‘बालिका वधु’ की आनंदी भी आयीं, ऐसे में कपिल ने उन पर लाइन मारने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने आनंदी के साथ सेट पर डांस भी किया. कपिल पहले भी करीना कपू, दीपिका पादुकोण के साथ शो की शूटिंग के दौरान डांस कर चुके हैं.