Dus Ka Dum Premiere : जून में इस तारीख से सलमान पूछेंगे ”कितने प्रतिशत भारतीय…”

मुंबई : ‘रेस 3’ के ट्रेलर के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी आयी है. आैर वह खुशखबरी यह है कि ‘भाईजान’ बड़े पर्दे पर फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आने से पहले, छोटे पर्दे पर टीवी शो ‘दस का दम’ के नये सीजन के साथ छाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 10:24 PM

मुंबई : ‘रेस 3’ के ट्रेलर के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी आयी है. आैर वह खुशखबरी यह है कि ‘भाईजान’ बड़े पर्दे पर फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आने से पहले, छोटे पर्दे पर टीवी शो ‘दस का दम’ के नये सीजन के साथ छाने वाले हैं.

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के इस अनूठे गेम शो के प्रीमियर की तारीख का पताचल चुका है. मिली जानकारी के अनुसार पॉपुलर टीवी शो ‘दस का दम’ 4 जून को ऑन एयर होगा. हालांकि इस बारे में चैनलकीओर से अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन सलमान खान के इस शो को चार जून से उतारने की तैयारी कर ली गयी है.

बताया जाता है कि ‘दस का दम’ को 4 जून को ऑन एयर करने का फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि सलमान खानकी अगली फिल्म ‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म को प्रमोशन करने के लिए एक मंच मिल जायेगा. यह शो हफ्ते में पांच दिन दिखाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार 17 मई से सलमान खान फिल्म सिटी में बने शो के सेट पर शूटिंग और उससे जुड़ी तैयारी के लिए पहुंचेंगे. जानकारी यह भी मिल रही हे कि इस शो को नौ बजे के प्राइम टाइम बैंड में दिखाया जाएगा. हाल ही में सलमान ने इस शो के कुछ प्रोमो जारी किये. एक प्रोमो में वह अपने अंदाज में पूछ रहे हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय लड़के, लड़कियां पटाने के लिए अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

अमेरिकी टीवी शो ‘पॉवर ऑफ 10’ के तर्ज पर बने इस शो का पहले सीजन साल सोनी टीवी पर 2008 में आया था और एक साल बाद दूसरा सीजन भी. बताया जाता है कि ‘दस का दम’ का तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तरह आम लोगों के साथ इंटरैक्टिव भी होगा. लोगों को शो में शामिल कराने के लिए एक ऐप के जरिये सवाल भी पूछे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version