मुंबई : अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में फराह खान की जगह लेंगी. फराह 2009 में शो के पहले सीजन से संगीतकार अनु मलिक के साथ इस शो के निर्णायक की भूमिका निभाती आ रहीं हैं. इस सीजन के लिए भी ज्यूरी में दोनों को शामिल किया गया था.
लेकिन अब पता चला है कि फराह अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में व्यस्त हैं और शो के लिए बहुत समय नहीं निकाल सकतीं. अर्चना के साथ शो के पहले एपिसोड का प्रसारण 26 मई को होगा. उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘फराह कई साल से अच्छी दोस्त हैं. मैं ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में उनकी जगह ले रही हूं क्योंकि वह अपनी फिल्म में व्यस्त हैं. शो का हिस्सा बनना सम्मान और खुशी की बात है.’’ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के प्रस्तोता अभिनेत्री मोना सिंह और कृष्णा अभिषेक होंगे.