Raazi आलिया भट्ट व्यावसायिक और वैकल्पिक फिल्मों के लिए तैयार
मुंबई : आलिया भट्ट की अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और अभिनेत्री का कहना है कि इससे फिल्मों के चयन को लेकर उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है. उन्होंने ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘राजी’ जैसी आलोचकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के साथ ‘2 स्टेट्स’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी व्यावसायिक फिल्में […]
मुंबई : आलिया भट्ट की अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और अभिनेत्री का कहना है कि इससे फिल्मों के चयन को लेकर उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है.
उन्होंने ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘राजी’ जैसी आलोचकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के साथ ‘2 स्टेट्स’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी व्यावसायिक फिल्में भी की.
आलिया ने एक साक्षात्कार में कहा, वैकल्पिक सिनेमा भी अगर लोगों को खुद से जोड़ने में कामयाब रहता है तो वह भी मुख्यधारा की या व्यावसायिक फिल्म बन सकता है.
उस संतुलन को बनाये रखना कहीं ना कहीं जरूरी है. मुझे लग रहा था कि यह फिल्म (राजी) संतुलित है और इसके प्रदर्शन से मैं खुश हूं. यह साथ ही एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे चयन के प्रति मुझे आश्वस्त करती है.
उन्होंने कहा, मेरी मेहनत हमेशा जारी रहेगी. जब आप की आकांक्षाएं हो तो यह और भी मुश्किल होता है. मेरा संघर्ष मुझ से ही है कि मैं आगे बढ़ते हुए कुछ नया और कुछ अलग करूं.
एक अभिनेत्री के तौर पर मेरी मेहनत अगर रंग ला रही है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इसे जारी रखने के लिए मेहनत ना करूं.
‘राजी’ का उदाहरण देते हुए आलिया ने कहा कि उन्होंने जुनून के साथ हर दिन 16-16 घंटा शूट किया क्योंकि निर्माता उसे एक खास बजट में बनाना चाहते थे. मेघना गुलजार निर्देशित यह फिल्म अब तक 102 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.