ये है मोहब्‍बतें : आदि के बाद शो के इस लीड एक्‍टर की होगी मौत

टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ में हाई लेवल ड्रामा देखने को मिल रहा है. इनदिनों 8 महीने की लीप के बाद नयी कहानी दिखाई जा रही है. शो की नयी कहानी में इशिता भल्‍ला (दिव्‍यांका त्र‍िपाठी) ने अपने बेटे आदित्‍य भल्‍ला (अभिषेक वर्मा) को रोशनी की जान बचाने की वजह से जान से मार दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 10:36 AM

टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ में हाई लेवल ड्रामा देखने को मिल रहा है. इनदिनों 8 महीने की लीप के बाद नयी कहानी दिखाई जा रही है. शो की नयी कहानी में इशिता भल्‍ला (दिव्‍यांका त्र‍िपाठी) ने अपने बेटे आदित्‍य भल्‍ला (अभिषेक वर्मा) को रोशनी की जान बचाने की वजह से जान से मार दिया. पूरा परिवार इशिता को आदित्‍य का कातिल ठहरा रहा है. इशिता इनदिनों परिवार से अलग रह रही हैं. अब शो में एक और नया ट्विस्‍ट आनेवाला है.

शो में जल्‍द ही एक लीड किरदार की मौत दिखाई जायेगी. शो में अब रोशनी के किरदार की मौत हो जायेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोशनी, आदित्‍य भल्‍ला की बच्‍चे की मां बननेवाली हैं. रोशनी का ख्‍याल इनदिनों इशिता रख रही हैं. जल्‍द शो में रोशनी का डिलीवरी सीन दिखाया जायेगा, इसी दौरान रोशनी की मौत हो जायेगी.

रोशनी की मौत के बाद आदित्‍य के बच्‍चे की कस्‍टडी के लिए रमन भल्‍ला (करन पटेल) कोर्ट में केस करेंगे. एक बार फिर रमन-इशिता के बीच जमकर लड़ाई होनेवाली है.

शो में कई ट्विस्‍ट दिखाये जा रहे हैं लेकिन लोगों को ये ड्रामा पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की मांग भी हुई थी. इसके बाद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दर्शकों को करारा जवाब दिया था. एकता कपूर ने फैंस के इस रवैये को देखते हुए साफ शब्‍दों में कहा था, अगर शो पसंद नहीं है तो उसे देखना बंद कर दें.’

Next Article

Exit mobile version