”भाबी जी घर पर हैं” सीरीयल के इस एक्‍टर को मिली सलमान खान की ”भारत” में इंट्री

बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी और तब्‍बू के बाद एक और अभिनेता की इंट्री हुई है. टीवी सीरीयल ‘भाबी जी घर पर है’ फेम आसिफ शेख को इस फिल्‍म में कास्‍ट किया गया है. आसिफ इस सीरीयल में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते हैं. भारत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 2:22 PM

बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी और तब्‍बू के बाद एक और अभिनेता की इंट्री हुई है. टीवी सीरीयल ‘भाबी जी घर पर है’ फेम आसिफ शेख को इस फिल्‍म में कास्‍ट किया गया है. आसिफ इस सीरीयल में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते हैं. भारत के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि आसिफ शेख को ‘भारत’ के लिए साइन कर लिया गया है.

हाल ही में इस फिल्‍म के लिए दिशा पटानी और तब्‍बू के नाम की घोषणा की गई थी. भारत में प्रियंका और सलमान 11 साल बाद सलमान के साथ काम करने जा रही हैं. इससे पहले वे सलमान संग फिल्‍म ‘गॉड तुस्‍सी ग्रेट हो’ में एकसाथ नजर आये थे. सलमान की इस फिल्‍म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को भी इंट्री मिल चुकी है.

सलमान और अली अब्‍बास जफर की यह तीसरी फिल्‍म है. इससे पहले दोनों की जोड़ी ‘सुल्‍तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि, ‘भारत’ साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्‍म ‘ओड टू माइ फादर’ की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्‍म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version