आयरलैंड के मैनेजर नील ने फ्रांस को फीफा विश्व कप का प्रबल दावेदार बताया

पेरिस : आयरलैंड के मैनेजर मार्टिन ओ नील का मानना है कि फ्रांस में विश्व कप जीतने की कूव्वत है जिसने उनकी टीम को मंगलवार को हुए मैत्री मैच में 2-0 से शिकस्त दी. फ्रांस ने ओलिवियर गिरोड और नबील फेकिर के पहले हाफ में किये गये गोल की बदौलत जीत हासिल की जबकि आयरलैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:32 PM

पेरिस : आयरलैंड के मैनेजर मार्टिन ओ नील का मानना है कि फ्रांस में विश्व कप जीतने की कूव्वत है जिसने उनकी टीम को मंगलवार को हुए मैत्री मैच में 2-0 से शिकस्त दी.

फ्रांस ने ओलिवियर गिरोड और नबील फेकिर के पहले हाफ में किये गये गोल की बदौलत जीत हासिल की जबकि आयरलैंड के खिलाड़ी गेंद पर नियंत्रण बनाने में जूझते रहे. ओ नील ने कहा , उनकी टीम काफी मजबूत है , व्यक्तिगत रूप से उनकी टीम में काफी प्रतिभा है. मुझे लगता है कि वे विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.

उन्होंने कहा , मैं उनके कोच पर दबाव नहीं बनाना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में काफी सुधार किया है और वे दो साल पहले की तुलना में अब काफी बेहतरीन टीम है.

फ्रांस की टीम विश्व कप 2018 में अपने अभियान की शुरुआत 16 जून को रूसी शहर कजान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी , इसके बाद ग्रुप सी में उसका सामना पेरू और डेनमार्क से होगा. वहीं ओ नील की टीम विश्व कप में जगह बनाने से चूक गयी. उसे प्ले आफ में दानिश टीम से हार मिली थी.

Next Article

Exit mobile version