FIFA World Cup: विश्व कप के लिए जापान टीम घोषित अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा

तोक्यो : जापान के नये कोच अकीरा निशिनो ने रूस में होनेवाले विश्व कप के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया, जिसमें उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों को तवज्जो दी है. जापान फुटबॉल संघ के पूर्व निदेशक निशिनो ने पिछले महीने वाहद हालिलहोडजिच के हटाये जाने के बाद मुख्य कोच का पद संभाला था. उन्होंने अनुभवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 8:25 AM

तोक्यो : जापान के नये कोच अकीरा निशिनो ने रूस में होनेवाले विश्व कप के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया, जिसमें उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों को तवज्जो दी है. जापान फुटबॉल संघ के पूर्व निदेशक निशिनो ने पिछले महीने वाहद हालिलहोडजिच के हटाये जाने के बाद मुख्य कोच का पद संभाला था.

उन्होंने अनुभवी खिलाड़यों को शामिल करके अपने इरादे साफ जतला दिये हैं. जिन खिलाड़ियों को टीम लिया गया है, उनमें करिश्माई फॉरवर्ड कीसुके होंडा और प्लेमेकर शिंजी कगावा भी शामिल हैं. निशिनो के कोच के रूप में पहले मैच में जापान ने बुधवार को घाना को 2-0 से हराया था. उसे विश्व कप में ग्रुप एच में रखा गया है, जहां उसका सामना कोलंबिया, सेनेगल और पोलैंड से होगा.

विश्व कप के लिए जापान की टीम इस प्रकार है : गोलकीपर : ईजी कवाशिमा, मासाकी हिगाशिगुची, कोसुक नाकामुरा. डिफेंडर : यूटो नागाटोमो, तोमोकी माकिनो, वतारू एंडो, माया योशिदा, हिरोकी साकाई, गोटोकू साकाई, जेन शोजी, नाओमिची उदे. मिडफील्डर : मकोटो हसेबे, कीसुके होंडा, ताकाशी इनुई, शिंजी कगावा, होतारू यामागुची, जेंकी हरगुची, ताकाशी उसामी, गाकू शिबासाकी, रियोता ओशिमा. फॉरवर्ड : शिंजी ओकाज़ाकी, यूया ओसाको, योशिनोरी मुतो.

Next Article

Exit mobile version