ठाणे (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान को पुलिस ने आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अरबाज को भेजे गए पत्र में पुलिस ने उनसे एक कथित सटोरिये की गिरफ्तारी केसिलसिले में जांच में शामिल होने के लिए कहा है. सटोरिया हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कथित तौर पर सट्टा लगाता था.
अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) के प्रमुख वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि कथित सटोरिया सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड को हाल में एक जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसके और अरबाज के बीच संबंधों का पता चला.
अभिनेता कोशनिवार को एईसी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, हमें संदेह है कि खान ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाया था और उनके बैंक लेन-देन की जांच करना चाहते हैं.
अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि अरबाज सट्टे में जालान से कथित तौर पर दो करोड़ 80 लाख रुपये हार गए और राशि का भुगतान नहीं कर रहे थे जिसके बाद सटोरिये ने अभिनेता को धमकी दी थी.
जालान महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली से अपना सट्टा गिरोह चलाता था. उन्होंने कहा कि एईसी ने 15 मई को गिरोह का भंडाफोड़ किया था और जालान तथा तीन अन्य को गिरफ्तार किया था.
अधिकारी ने बताया कि जालान को आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के लिए 2012 में मुंबई अपराध शाखा ने भी गिरफ्तार किया था. कई प्रयासों के बावजूद अरबाज खान से संपर्क नहीं हो सका.