FIFA World Cup: मो सालाह के बिना मिस्र की राह कठिन
विधान चंद्र मिश्र फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ में कई बार की चैंपियन इटली क्वालिफाइ नहीं कर सकी है, लेकिन कई टीमें ऐसी हैं, जिनकी वर्षों की मुरादें पूरी होंगी. आबादी में भारत से भी छोटे देश ब्राजील-इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को चुनौती देते दिखेंगे. फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पनामा और आईसलैंड की […]
विधान चंद्र मिश्र
फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ में कई बार की चैंपियन इटली क्वालिफाइ नहीं कर सकी है, लेकिन कई टीमें ऐसी हैं, जिनकी वर्षों की मुरादें पूरी होंगी. आबादी में भारत से भी छोटे देश ब्राजील-इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को चुनौती देते दिखेंगे. फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पनामा और आईसलैंड की टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी, वहीं पेरू की टीम 36 वर्ष बाद वापसी करती दिखेगी. 28 वर्ष बाद वापसी करनेवाले मिस्र को चोटिल स्टार खिलाड़ी मो सालाह की कमी खलेगी. अपने पहले ही विश्व कप 2002 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचनेवाली सेनेगल की टीम एक बार फिर से उलटफेर करने को तैयार दिखाई दे रही है.
आईसलैंड :88 वर्ष बाद पूरा हुआ विश्व कप में खेलने का सपना
विश्व की 22वीं रैकिंग वाली टीम आईसलैंड पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी. इससे पहले वह अब तक क्वालीफाइ नहीं कर सकी थी. हैमिर हालग्रीमशॉन के कोच बनने के बाद टीम में नयी जान आयी है और टीम विश्व कप में जगह बनाने में सफल रही. टीम के स्टार खिलाड़ी सिगुर्डशॉन हैं. क्वालीफाइंग मैच में चार गोल किये और कई मौके बनाये.
टीम रैंकिंग : 22
पहली बार खेलेगा : 2018 में
इस बार मिलेगी चुनौती
ग्रुप डी में : अर्जेंटीना, क्रोएशिया, नाइजीरिया से
पनामा : क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन किया
पहली बार विश्व कप खेलने उतरेगी पनामा की टीम. इस छोटे देश ने विश्व कप क्वालीफायर मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-32 टीमों में अपना स्थान सुनिश्चित किया. टीम के कोच हेरनान डारिओ गोमेज के नेतृत्व में टीम अच्छा खेल रही है. कोच कोलंबिया और इक्वाडोर जैसे देश के कोच रह चुके हैं. टीम के स्टार खिलाड़ी बलास पेरेज हैं. विश्व कप क्वालिफाई मैच में शानदार 11 गोल किया था.
टीम रैंकिंग : 55
पहली बार खेलेगा : 2018 में
इस बार मिलेगी चुनौती
ग्रुप जी में : बेल्जियम, ट्यूनिशिया, इंग्लैंड से
मोरक्को : मोरक्को को 20 वर्ष बाद मिला मौका
विश्व कप में चार बार हिस्सा ले चुकी मोरक्को की टीम 20 वर्ष बाद रूस में खेलने उतरेगी. हालांकि टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी है, लेकिन चौंकाने की क्षमता रखती है. टीम के कोच हर्व रेनार्ड हैं. रेनार्ड पहले कोच हैं, जो टीम को अफ्रीका कप का खिताब दिला चुके हैं. टीम के स्टार खिलाड़ी मेधी बनाटिआ हैं, जिनके पास बायर्न म्यूनिख व जुवेंटस की ओर से खेलने का अनुभव है.
टीम रैंकिंग : 11
पहली बार खेला : 1970 में
अंतिम बार खेला : 1998 में
इस बार मिलेगी चुनौती
ग्रुप बी में : पुर्तगाल, स्पेन और ईरान से
पेरू : 36 साल बाद वर्ल्ड कप में खेलेगा
36 वर्ष बाद पेरू रूस में खेले जा रहे इस विश्व कप में हिस्सा लेगा. चार बार खेल चुका है, लेकिन ग्रुप स्टेज से टीम आगे नहीं बढ़ सकी है. हालांकि इस बार टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम के कोच रिकार्डो गर्रेका हैं. इनके पास साउथ अमेरिका सहित कई बड़ी टीमों को कोचिंग देने का अनुभव है. टीम के स्टार खिलाड़ी जेफ्फेर्शन फरफान हैं. 33 वर्षीय फरफान शानदार फॉर्म में हैं.
टीम रैंकिंग : 42
पहली बार खेला : 1930 में
अंतिम बार खेला : 1982 में
इस बार मिलेगी चुनौती
ग्रुप सी में : फ्रांस, अस्ट्रेलिया और डेनमार्क से
इजिप्ट (मिस्र) : 28 वर्ष बाद मिला मौका
इजिप्ट विश्व कप फुटबॉल में 28 वर्ष बाद खेलने उतर रही है. कोच हेक्टर कूपर के नेतृत्व में टीम ने विश्व कप क्वालिफाइ मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह हैं. हालांकि चोट के कारण शुरुआती मैचों में बाहर रह सकते हैं.
टीम रैंकिंग : 46
पहली बार खेला : 1934
अंतिम बार खेला : 1990
इस बार मिलेगी चुनौती
ग्रुप ए में : रूस, सउदी, उरूग्वे से