Loading election data...

FIFA World Cup: चढ़ा फुटबॉल का रंग, पेरू ने जीता कैदियों का ‘विश्व कप खिताब”

लीमा: पेरू पर फुटबॉल विश्व कप का रंग चढ़ता जा रहा है, जिसका अंदाजा वहां जेल कैदियों के बीच हुए ‘विश्व कप ‘ के मुकाबले से लगाया जा सकता है. पिछले सप्ताह लीमा के बड़े स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले में पेरू ने रूस को पेनाल्टी शूटआउट में हराया. रूस में इस महीने शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 7:52 AM

लीमा: पेरू पर फुटबॉल विश्व कप का रंग चढ़ता जा रहा है, जिसका अंदाजा वहां जेल कैदियों के बीच हुए ‘विश्व कप ‘ के मुकाबले से लगाया जा सकता है. पिछले सप्ताह लीमा के बड़े स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले में पेरू ने रूस को पेनाल्टी शूटआउट में हराया. रूस में इस महीने शुरू हो रहा विश्व कप की तरह यह असली मैच नहीं था, लेकिन मुकाबले की गंभीरता में कहीं से कोई कमी नहीं दिखी. पेरू ने 36 साल के बाद विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है, जिसके बाद वहां फुटबॉल का खुमार चरम पर है.

यह फुटबॉल टूर्नामेंट अतिसंवेदनशील जेलों के कैदियों के लिए थोड़े समय के लिए ही सही आजादी का खुशनुमा पल भी लेकर आया. टूर्नामेंट में देश के अलग – अलग जेलों की फुटबॉल टीमें बनायी गयी, जिनका नाम विश्व कप में भाग लेनेवाले देशों पर रखा गया. कैदियों का नाम टीम के खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया था. सभी मैच से पहले उन देशों के राष्ट्रीय गान भी बजाया गया और सभी नियम विश्व कप के मैचों की तरह थे. पेरू का नेतृत्व ‘लुरिगांचो जेल’ ने किया, जिसने फाइनल में रूस (चिम्बोटे जेल) को मात दी. भारी सुरक्षा के बीच खेले गये टूर्नामेंट के विजेता टीम के ईनाम में कप, स्वर्ण पदक और खेल परिधान दिये गये.

Next Article

Exit mobile version